बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के सिमगा इलाके में अज्ञात चोरों ने बीती देर रात में एसबीआई बैंक के एटीएम काटकर लाखों रूपये की चोरी कर ले गये। ...
- Advertisement -
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के सिमगा इलाके में अज्ञात चोरों ने बीती देर रात में एसबीआई बैंक के एटीएम काटकर लाखों रूपये की चोरी कर ले गये।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सिमगा के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई का एटीएम टूटा हुआ मिला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे लगभग 5 लाख रुपए चोरी कर ले गये। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने में जुट गयी है। इसके लिए पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने बताया कि थाना सिमगा के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे लगभग 5 लाख रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
No comments