Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोविड अपडेट / देर रात 136 नए मरीज़ मिलने के बाद आज के मरीज़ो का आंकड़ा 1000 पर

रायपुर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी अभी 136 नए मरीज़ मिलने की पुष्टि की गई है। इन आंकड़ों के बाद आज के मरीज़ो का कुल आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक 10...

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी अभी 136 नए मरीज़ मिलने की पुष्टि की गई है। इन आंकड़ों के बाद आज के मरीज़ो का कुल आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक 1052 पर पहुँच गया है। वही 4 मरीज़ो की मौत के बाद आज 8 लोगो की कोरोना से मौत हुई है। 

देखे रिपोर्ट -

अभी-अभी कुल नए 136 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला दुर्ग से 45, राजनांदगांव से 41, बालोद से 14, रायपुर से 11, कबीरधाम से 08, धमतरी से 07, रायगढ़ से 04, कोरिया से 03, कोरबा से 02, बिलासपुर से 01 है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। 

• सारंगढ़, जिला रायगढ़ निवासी 77 वर्षीय पुरूष जो रायगढ़ से रेफर हो एम्स, रायपुर में दिनांक 11.08.2020 कराये गये कोविड पॉजिटिव मरीज कैन्सर, उच्च रक्तचाप, एनीमिया, किडनी से भी पूर्व ही से पीड़ित थे, समुचित उपचार के बावजूद 20.08.2020 को 11:45 AM पर इनकी मृत्यु हो गई। 

• भिलाई, जिला दुर्ग निवासी 62 वर्षीय पुरूष जो उच्च रक्तचाप से पूर्व ही से पीड़ित थे, ब्रेथलेसनेस, कफ, बुखार की वजह से दिनांक 06.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती कराये गये थे। कोविड पॉजिटिव इन मरीज को COVID HDU में भर्ती कर उपचारित किया गया था, समुचित उपचार व निगरानी के बावजूद दिनांक 20.08.2020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई।

• दुर्ग निवासी 71 वर्षीय पुरूष कोविड पॉजिटिव मरीज जो बुखार, कफ़ व खांसी की तकलीफ की वजह से दिनांक 01.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती कराये गये थे, डायबिटीज तथा कोरोनरी आर्टरी डिजीज से पीड़ित इन मरीज की दशा गंभीर होती चली गई, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 20.08.2020 को दोपहर में इनकी मृत्यु हो गई। 

• राजनांदगांव निवासी 75 वर्षीय पुरूष जो कि ब्रेथलेसनेस कफ की वजह से दिनांक 11.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती कराये गये थे, पूर्व से ही फेफड़ों की बीमारी तथा उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे कोविड पॉजिटिव इन मरीज के समुचित उपचार व निगरानी के बावजूद इनकी मृत्यु दिनांक 19.08.2020 को हो गई थी।

No comments