Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोरोना रिपोर्ट / छत्तीसगढ़ में 652 मरीज़ो की हुई पुष्टि, 338 हुए डिस्चार्ज, राजधानी में 291 मरीज़ मिले

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज़ो की संख्या में आज भी भारी संख्या में बढ़त हुई है। आज प्रदेश में जहाँ 652 मरीज़ो की पुष्टि शाम 8:30 बजे तक कि...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज़ो की संख्या में आज भी भारी संख्या में बढ़त हुई है। आज प्रदेश में जहाँ 652 मरीज़ो की पुष्टि शाम 8:30 बजे तक कि गई वहीं 338 मरीज़ स्वस्थ्य होकर घर लौटे। आज 3 मरीज़ो की कोरोना के चलते मौत भी हुई है। 


पढ़े रिपोर्ट -

विश्व में अब तक कुल 21756357 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 771635 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2037870 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 676514 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 52889 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 445420 (RTPCR - 327042 + Trust - 33054 + Rapid Antigen Kit - 85324) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 17485 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 11185 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 6139 मरीज सक्रिय हैं। 

आज के नए 652 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 291, दुर्ग से 77, बिलासपुर से 49, रायगढ़ से 41, सुकमा से 27, बलौदाबाजार से 25, कोरिया से 24, राजनांदगांव व गरियाबंद से 18-18, नारायणपुर से 12, कोण्डागांव व बीजापुर से 09-09, बस्तर, दंतेवाड़ा व कांकेर से 07-07, सूरजपुर व जशपुर से 05-05, महासमुंद, जांजगीर-चांपा व मुंगेली से 04-04, बालोद, धमतरी, सरगुजा व बलरामपुर से 02-02, कबीरधाम से 01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

इन मरीज़ो की हुई मौत -

चांदमारी, रायगढ़ निवासी 53 वर्षीय पुरूष जो कि पूर्व से हृदय रोग से पीड़ित थे इन्हें सांस लेने में तकलीफ, खांसी व शारीरिक कमजोरी की वजह से स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ के अस्पताल में दिनांक 16.08.2020 को भर्ती किया गया था, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 17.08.2020 को देर रात में इनकी मृत्यु हो गई, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था।

• ग्राम तेन्दूभांठा, साजा, जिला बेमेतरा निवासी 54 वर्षीय पुरूष जो कि यूरेमिया, इन्सेफेलोपेथी, किडनी डिजीज, उच्च रक्तचाप, मेटाबोलिक एसिडोसिस के साथ ही साथ कोविड पॉजिटिव भी थे, गंभीर दशा में इन्हें आई.सी.यू. मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, रायपुर में दिनांक 18.08.2020 को दोपहर में भर्ती किया गया था, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 18.08.2020 की शाम को इनकी मृत्यु हो गई। 

• कुशालपुर, रायपुर निवासी 60 वर्षीया महिला जो दिनांक 17.08.2020 की रात्रि में बुखार, सांस की तकलीफ तथा कमजोरी की वजह से एम्स, रायपुर में भर्ती कराई गयीं थी, विगत् 15-20 वर्षों से डायबिटीज व उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थीं । समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 17.08.2020 को ही देर रात्रि में इनका निधन हो गया था। कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था।

देखें कोविड 19 का ज़िलेवार टेबल

No comments