रायपुर । छत्तीसगढ़ में देर शाम आए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन जे अनुसार आज प्रदेश में अब तक कि सर्वाधिक कोरोना मरीज़ो की संख्या दर्ज हुई...
- Advertisement -
रायपुर। छत्तीसगढ़ में देर शाम आए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन जे अनुसार आज प्रदेश में अब तक कि सर्वाधिक कोरोना मरीज़ो की संख्या दर्ज हुई है। आज प्रदेश में 1145 नए मरीज़ मिले तो वहीं 12 मरीज़ो की कोरोना के चलते मौत हुई। 308 मरीज़ो को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट -
विश्व में अब तक कुल 23491520 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 809970 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2404585 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 704348 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 58390 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 505193 (RTPCR - 345650 + TrueNat - 34628 + Rapid Antigen Kit - 124915) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 23199 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 13732 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 9249 मरीज सक्रिय हैं ।
आज के नए 1145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 364, रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा से 70, बस्तर से 48, सरगुजा से 40, कांकेर से 38, सुकमा से 28, बीजापुर से 25, सूरजपुर से 24, बलौदाबाजार से 23, धमतरी से 20, महासमुंद से 17, नारायणपुर से 16, कोण्डागांव से 13, कबीरधाम से 11, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा व अन्य राज्य से 05-05, बालोद व कोरबा से 04-04, जशपुर से 02, बेमेतरा, मुंगेली गौरेला -पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया व बलरामपुर से 01-01| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
इन मरीज़ो की हुई मौत -
• जिला रायगढ़ निवासिनी 64 वर्षीया महिला पूर्व से ही अस्थमा, उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहीं, ब्रेथलेसनेस तथा कमजोरी से एक सप्ताह से पीड़ित हो महिला मरीज, जिनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल रायगढ़ में 25.08.2020 को उपचारार्थ भर्ती किया गया था। समुचित उपचार के बावजूद 25.08.2020 को ही इनकी मृत्यु हो गई।
• रायगढ़ निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि पूर्व ही से डायबिटीज एवं उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे, उपचारार्थ 23.08.2020 को जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में उपचारित होने के पश्चात कोविड पॉजिटिव होने की दशा में डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल रायगढ़ में रेफर किए गए थे। एमसीएच कोविड-19 हॉस्पिटल रायगढ़ में ही आईसीयू में भर्ती रख समुचित उपचार उपलब्ध कराए जाने के बावजूद इनका निधन 24.08.2020 को हो गया।
• कोरिया निवासी 61 वर्षीय पुरुष जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहे, बुखार और कफ़ के लक्षणों के साथ 14.08.2020 को एम्स रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किए गए थे, कोविड आईसीयू में भर्ती कर समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद 25.08.2020 को प्रातः इनकानिधन हो गया।
• सिंधी कॉलोनी, लालबाग, जिला राजनांदगांव की निवासिनी 59 वर्षीया महिला पिछले 15 वर्षों से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहीं, बुखार और ब्रेथलेसनेस होने की दशा में 19.08.2020 को एम्स रायपुर में इन्हें उपचारार्थ भर्ती कराया गया था कोविड पॉजिटिव होने की दशा में इन्हें कोविड आई.सी.यू. में शिफ्ट कर समुचित चिकित्सकीय प्रबंधन व उपचार किए जाने के बावजूद मध्यरात्रि के बाद 25.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।
• कोहका भिलाई जिला दुर्ग निवासिनी 52 वर्षीया महिला उच्च रक्तचाप से पूर्व ही से पीड़ित इन महिला मरीज को बुखार ब्रेथलेसनेस होने की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर के आई.सी.यू. में उपचारार्थ दिनांक 22.08.2020 को भर्ती किया गया था। कोविड न्यूमोनिया, सेप्टिक शॉक, हाइपरटेंशन काम्पलिकेशन्स का समुचित उपचार किये जाने के बावजूद दिनांक 24.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।
• प्रेम नगर, मोवा रायपुर निवासी 30 वर्षीय पुरूष बुखार, ब्रेथलेसनेस, कफ तथा रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस की दशा में दिनांक 14.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराए गए थे। कोविड पॉजिटिव होने की दशा में आई.सी.यू. में समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 24.08.2020 की रात्रि में इनका निधन हो गया।
• ग्राम जेन्जरा, सुरसाबान्धा राजिम जिला गरियाबंद निवासी 40 वर्षीय पुरूष जो पूर्व से ही क्रोनिक किडनी डिजीज से पीड़ित रहे, सेल्यूलाईटिस, सेप्टिसीमिक दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 23.08.2020 को उपचारार्थ आई.सी.यू. में भर्ती किएगए थे। कोविड पॉजिटिव मरीज को समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 25.08.2020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई।
• कंकाली पारा पुरानी बस्ती, जिला रायपुर निवासी 67 वर्षीय पुरुष पूर्व से उच्च रक्तचाप से पीड़ित, बुखार, कफ ब्रेथलेसनेस की तकलीफ से 22.08.2020 के वी. वाय. हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किए गए थे कोविड पॉजिटिव इन मरीज को समुचित उपचार दिए जाने के बावजूद 24.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई।
• ठाकुर देव मंदिर, जोरापारा के समीप जिला रायपुर निवासिनी 68 वर्षीया महिला जो ब्रेथलेसनेस, बुखार से पीड़ित हो, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 24.08. 2020 को उपचारार्थ भर्ती की गई थीं, दोनों फेफड़ों के न्यूमोनिया से पीड़ित इन मरीज को समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 24.08.2020 को ही इनकी मृत्यु हो गई, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था। प्रेमनगर, मोवा,
• रायपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष जो पूर्व से हार्ट की कोरोनरी आर्टरी डिजीज से पीड़ित रहे, कोविड न्यूमोनिया, रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस में दिनांक 24.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में इन्हें उपचारार्थ भर्ती कराया गया था आई.सी.यू. में भर्ती रख समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 25.08.2020 को प्रातः काल इनका निधन हो गया।
• सरस्वती नगर, जिला रायपुर निवासी 54 वर्षीय पुरूष जो कि जटिल बीमारियों यथा अस्थमा, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कोरोनरी आर्टरी डिजीज से पीड़ित साथ ही कोविड पॉजिटिव होने की दशा में रायपुर के अन्य कोविड हॉस्पिटल से गंभीरतम् दशा में रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में गैस्पिंग, पल्सलेस हो इमरजेन्सी वार्ड में दिनांक 25.08.2020 को लाए गए थे, समुचित आपात चिकित्सा, इमरजेन्सी मेडिसिन उपलब्ध कराये जाने के बावजूद दिनांक 25.08.2020 को 340 PM पर इनकी मृत्यु हो गई।
• कोरबा निवासिनी 85 वर्षीया महिला जो पूर्व से डायबिटीज, उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहीं, बुखार, सांस की तकलीफ, कमजोरी का उपचार निजी अस्पताल कोरबा में प्राप्त कर रहीं थी। कोरबा में ही कोविड पॉजिटिव डिटेक्ट होने के पश्चात् दिनांक 23.08.2020 को रायपुर के निजी वी.वाय. हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती करायी गई थी, समुचित उपचार के बावजूद उसी दिन रात्रि में इनकी मृत्यु हो गई।
कोरोना सारणी
No comments