रायपुर । अभी-अभी कुल नए 51 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 30, रायगढ़ से 13, जांजगीर-चांपा से 07, धमतर...
- Advertisement -
रायपुर। अभी-अभी कुल नए 51 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 30, रायगढ़ से 13, जांजगीर-चांपा से 07, धमतरी से 01 है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
अभी-अभी एम्स, रायपुर से कोरोना से पीड़ित कुल 17 ( रायपुर से 08, दुर्ग से 06, बालोद, बेमेतरा व अन्य राज्य से 01-01) मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।
No comments