Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोरोना अपडेट / आज के 652 मरीज़ो के बाद 100 और मरीज़ की हुई पुष्टि, 3 और मौते कोरोना मरीज़ो की

रायपुर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 बजे की कोरोना रिपोर्ट में 652 मरीज़ो के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। अभी अभी 11 बजे तक कि रिपोर...

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 बजे की कोरोना रिपोर्ट में 652 मरीज़ो के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। अभी अभी 11 बजे तक कि रिपोर्ट के अनुसार 100 और मरीज़ संक्रमित मीले हैं वही 3 मौतो के साथ आज के कोविड मरीज़ो की मौत का आंकड़ा 6 हो गया है। 


पढ़े पूरी रिपोर्ट - 

अभी-अभी कुल नए 100 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें जिला रायपुर से 29, राजनांदगांव से 26, रायगढ़ से 25, बालोद से 08, कबीरधाम से 04, धमतरी से 02, दुर्ग, बलौदाबाजार, गरियाबंद कोरबा, कोरिया व कांकेर से 01 1 है । आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। 

रामकुंड, रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष सांस की तकलीफ, बुखार से पीड़ित हो दिनांक 15.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर कोविड आई.सी.यू. में उपचारार्थ भर्ती कराये गये थे। पूर्व से पेट की टी.बी. का उपचार प्राप्त कर रहे इन मरीज को समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 19.08.2020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई। 

मठपुरैना, रायपुर निवासी 63 वर्षीय पुरूष जो पूर्व से ही उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे, सांस की तकलीफ की वजह से दिनांक 16.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचार हेतु भर्ती कराए गए थे। कोविड आई.सी.यू. में भर्ती इन मरीज का समुचित उपचार किए जाने के बावजूद दिनांक 19.08.2020 को प्रातः इनकी मृत्यु हो गई। 

चारभांठा, रायगढ़ निवासी 25 वर्षीय पुरुष जो कि दिनांक 14.08.2020 को गंभीर दशा में ब्रेथलेसनेस व कफ की तकलीफ के साथ कोविड-19 हॉस्पिटल, रायगढ़ में भर्ती कराए गए थे। आई.सी.यू. में भर्ती कर उपचार प्राप्त करने वाले इन मरीज की स्थिति गंभीर न होती गई, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 19.08.2020 को रात्रि में इनका निधन हो गया।

No comments