Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोविड रिपोर्ट / 17 अगस्त, अबतक372 नए कोरोना के मरीज़ बढ़े वहीं, 363 मरीज़ हुए डिस्चार्ज, 6 की हुई मौत

रायपुर । प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की संख्या में आज भी भारी वृद्धि हुई है आज प्रदेश में अबतक कुल 372 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वह...

रायपुर। प्रदेश में कोरोना मरीज़ो की संख्या में आज भी भारी वृद्धि हुई है आज प्रदेश में अबतक कुल 372 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 363 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए, वही 6 मरीज़ो की मौत हुई। 



पढ़े रिपोर्ट - 

विश्व में अब तक कुल 21294845 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 761779 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं जिनमें कुल 1919842 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 676900 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 50921 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 427209 (RTPCR - 318737 + TrueNat - 32115 + Rapid Antigen Kit - 76357) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 15993 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 10598 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 5247 मरीज सक्रिय हैं । 

• आज के नए 372 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 170, दुर्ग से 59, बिलासपुर से 34, सरगुजा से 20, राजनांदगांव व महासमुंद से 14-14, बलौदाबाजार, रायगढ़ व कांकेर से 07-07, जांजगीर- चांपा , दंतेवाडा, सुकमा से 05-05, जशपुर से 04, बालोद, कोरिया व बस्तर से 03-03 बेमेतरा कबीरधाम, धमतरी व सूरजपुर से 02-02, मुंगेली, कोण्डागांव, नारायणपुर व बीजापुर से 01-01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

. मस्जिदपारा, मोवा पंडरी, रायपुर निवासी 65 वर्षीय पुरूष बुखार तथा ब्रेथलेसनेस होने की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 16.08.2020 को प्रातः काल में भर्ती किया गया था, कोविड पॉजिटिव, किस से पीड़ित मरीज की मृत्यु सघन उपचार के बावजूद दिनांक 16.08.2020 की रात्रि में हो गई।

खुर्सीपार, भिलाई जिला दुर्ग निवासी 64 वर्षीय महिला जो पूर्व ही से डायबीटिज उच्च रक्तचाप, दॉहिने हिस्से (शरीर के Right side) पक्षाघात से पीड़ित थीं, कोविड पॉजिटिव होने की वजह से दिनांक 08.08.2020 को रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचारार्थ भर्ती करायी गयीं थी, सघन उपचार के बावजूद दिनांक 16.08.2020 की शाम को मरीज का निधन हो गया।

• खुर्सीपार, भिलाई जिला दुर्ग निवासी पुरूष ब्रेथलेसनेस होने की दशा में दिनांक 06.08.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किये गये थे, पूर्व से ही डायबीटिज उच्च रक्तचाप, सेप्सिस तथा मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन से पीड़ित थे, साथ ही कोविड पॉजिटिव न्यूमोनिया से भी पीड़ित इन मरीज को सघन निगरानी सहित समुचित उपचार उपलब्ध कराया गया था, इसके बावजूद दिनांक 17.08.2020 को प्रातः मरीज का देहांत हो गया। 

• दरी पारा, बिरजाभांठा बसना, जिला महासमुंद निवासी 46 वर्षीय पुरूष को ब्रेथलेसनेस होने की दशा में दिनांक 13.08.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किया गया था, कोविड पॉजिटिव इन मरीज को आई.सी.यू. में शिफ्ट कर उपचार किया जा रहा था, क्रानिक अल्कोहोलिक इस मरीज का लीवर व किडनी भी प्रभावित हो चुके थे, सघन उपचार के बावजूद दिनांक 17.08.2020 की दोपहर इनकी मृत्यु हो गई। .

• टाटीबंध रायपुर निवासी 55 वर्षीय पुरूष एम्स रायपुर में दिनांक 16.08.2020 को प्रातः मृत अवस्था में लाए गए थे, कालांतर में मृतक का सेम्पल कोविड पॉजिटिव पाया गया था। 

• सुपेला भिलाई, जिला दुर्ग निवासी 72 वर्षीय पुरूष जो कि कोरोनरी हार्ट डिजीज, डायबिटीज, निमोनिया से पीड़ित थे, कोविड पॉजिटिव होने की दशा में दिनांक 14.08.2020 को आई.सी.यू. एम्स, रायपुर में भर्ती उपरांत उपचारित किये जा रहे थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 17.08.2020 को दोपहर में मरीज का देहांत हो गया।

No comments