• रायपुर सहित बिरगांव नगर पालिक निगम बाजार क्षेत्र में कोविड स्पेशल फोर्स का जागरुकता महा-अभियान • मुंह व नाक को अच्छी तरह से ढक कर मास्क ल...
- Advertisement -
• रायपुर सहित बिरगांव नगर पालिक निगम बाजार क्षेत्र में कोविड स्पेशल फोर्स का जागरुकता महा-अभियान
• मुंह व नाक को अच्छी तरह से ढक कर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की दी गई समझाइश
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन के निर्देश पर संचालित कोविड स्पेशल फोर्स ने आज रायपुर एवं बिरगांव नगर पालिक निगम बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण करते हुए लोगों को मुंह व नाक को अच्छी तरह से ढक कर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन पर इन दिनों शहरभर में जागरुकता महा-अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व पर इस महा-अभियान में प्रशासनिक अमला सहित 50 से अधिक स्वयं सेवी संगठन के 500 से भी अधिक वालेंटियर्स सुबह 6 बजे से ही सड़कों पर निकलकर लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं।
प्रशासन की इस मुहिम से प्रभावित होकर अब स्थानीय लोग भी इसका हिस्सा बनकर लापरवाही बरतने वालों को टोक कर अपनी भूमिका निभाने आगे आ रहे हैं। इसके बाद भी जो लोग नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, उनके साथ सख्ती बरतते हुए चलानी कार्रवाई भी की जा रही है। लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है कि उनके मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं करने जैसी छोटी-छोटी लापरवाही उनके व उनके परिवार के लिए किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है। कोरोना की बनती चेन को रोकने सभी के लिए बेहद आवश्यक है कि कोविड रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का जिम्मेदारी से पालन करें और खुद के साथ अपनों के जिंदगी की सुरक्षा करें।
No comments