भाटापारा । विधायक शिवरतन शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आई हैै। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा - ...
- Advertisement -
भाटापारा। विधायक शिवरतन शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आई हैै। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी।उन्होंने लिखा -
" 15अगस्त की रात से बुख़ार आने के कारण मैंने अपनी कोरोना जाँच करवाई जो पॉजिटिव आई है।मैं रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट हो गया हूं,हाल ही में जो व्यक्ति मेरे सम्पर्क में आए हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया अपनी कोरोना जाँच करवा लें एवं रिपोर्ट आने तक स्वयं को क्वारंटाइन करें।"
शर्मा भाजपा से वरिष्ठ नेता तथा भाटापारा के विधायक हैं।
15अगस्त की रात से बुख़ार आने के कारण मैंने अपनी कोरोना जाँच करवाई जो पॉजिटिव आई है।मैं रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट हो गया हूं,हाल ही में जो व्यक्ति मेरे सम्पर्क में आए हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि कृपया अपनी कोरोना जाँच करवा लें एवं रिपोर्ट आने तक स्वयं को क्वारंटाइन करें।
— Shivratan Sharma (@shivratanbjp) August 17, 2020
No comments