रायपुर। बीजेपी शासन काल में शुरू कराए गए स्काईवॉक लगातार विवादों में रहा है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस पार्टी व सामाजिक संगठन लगातार स...
रायपुर। बीजेपी शासन काल में शुरू कराए गए स्काईवॉक लगातार विवादों में रहा है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस पार्टी व सामाजिक संगठन लगातार स्काईवॉक का मुद्दा उठाते रहे हैं और इसके निर्माण को गलत ठहराते रहे हैं। लेकिन कमेटी ने आज साफ कर दिया है कि स्काईवॉक का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
लगातार विवादों से घिरे स्काईवॉक पर आखिरकार कमेटी ने अपना फैसला सरकार को सौंप दिया है। चार सदस्यीय कमेटी जिसके अध्यक्ष पूर्व मंत्री व विधायक सत्यनारायण शर्मा को बनाया गया था। इस कमेटी ने अपना फैसला राज्य सरकार को आज सौंप दिया है। कमेटी के सौंपे रिपोर्ट के अनुसार शहर के ह्दय स्थल में कराए जा रहे स्काईवॉक का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। कमेटी ने कहा है कि यह अधूरे पड़े निर्माण कार्य अब कम से कम लागत में पूर्ण किया जाएगा।
आपको बता दें कि करीब 19 माह से इस निर्माण पर रोक लगी हुई है। स्काईवॉक का 60 से 65 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। जिसके निर्माण में करीब 45 करोड़ रुपए अबतक खर्च हो चुके हैं। सरकार की मानें तो अब 30 करोड़ रुपए और खर्च किए जा सकते हैं। 50 करोड़ की लागत से स्काईवॉक का ठेका मेसर्स जीएस एक्सप्रेस प्रा.लि. लखनऊ को मिला हुआ है। 23 जनवरी 2018 तक स्काईवॉक का निर्माण पूरा करना था, लेकिन 50 से 60 फीसदी ही निर्माण हो सका है।
No comments