Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

देखें 11 सितंबर का कोरोना रिपोर्ट / दिन भर में मिले 2448 संक्रमित

देखें 11 सितंबर का कोरोना रिपोर्ट / दिन भर में मिले 2448 संक्रमित मुख्य बिंदु - • आज कुल 2438 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई •1268 म...

देखें 11 सितंबर का कोरोना रिपोर्ट / दिन भर में मिले 2448 संक्रमित

मुख्य बिंदु -

• आज कुल 2438 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई
•1268 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए
• 25 मरीज़ो की मौत हुई


छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 756163 (RTPCR - 445954 + TrueNat - 41369 + Rapid Antigen Kit - 268840) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 58643 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 27123 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 31002 मरीज सक्रिय हैं। 

आज के नए 2438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 715, राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर-चांपा से 106, बलौदाबाजार से 76, बालोद से 75, कबीरधाम से 68, बस्तर से 60, सरगुजा से 57, धमतरी व सुकमा से 56-56, गरियाबंद से 54, कोरिया से 50, महासमुंद से 41, जशपुर से 40, कोरबा से 39, नारायणपुर से 34, बीजापुर से 33, सुरजपुर से 30, रायगढ़ व कोण्डागांव से 26-26, दंतेवाड़ा से 19, कांकेर से 16, बेमेतरा से 13, बलरामपुर से 09, मुंगेली से 02, अन्य राज्य से 09 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

विगत रात्रि के नए 525 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिला रायपुर से 225, दुर्ग से 84, बिलासपुर से 30, कोरबा से 29, रायगढ़ से 28, बेमेतरा से 17, बस्तर से 14, कोरिया से 13, कांकेर से 12, दंतेवाड़ा से 11, धमतरी से 09, राजनांदगांव, सरगुजा व बीजापुर से 08-08 बलौदाबाजार व सुकमा से 06-06, कबीरधाम व महासमुंद से 05-05, बालोद से 03, सूरजपुर से 02, गरियाबंद व अन्य राज्य से 01-01 ।

होम आईसोलेशन की अवधि उपचार सहित सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले हितग्राही मरीजों तथा डिस्चार्ज मरीजों को कॉमन केटेगेरी "टोटल रिकवर्ड" केटेगरी में दर्शाया गया है।

आज कुल डेथ रिर्पोटेड 25 में से 12 डेथ को-मार्बिडिटी से जिनमें डायबीटिज हायपरटेन्शन, क्रानिक किडनी डिजीज, कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी बीमारियां शामिल है। शेष सभी डेथ कोविड कैटेगरी की है।
इन मरीज़ो की कोरोना के चलते मौत हुई -

No comments