Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

कोविड रिपोर्ट / प्रदेश में 15 सितम्बर साढ़े 3 हज़ार मरीज़, राजधानी में 1 हज़ार के ऊपर आंकड़ा

कोविड रिपोर्ट / प्रदेश में साढ़े 3 हज़ार मरीज़, राजधानी में 1हज़ार के ऊपर आंकड़ा मुख्य बिंदु - • प्रदेश में 70777 कुल कोरोना मरीज़ • 34238 मरीज़ हु...

कोविड रिपोर्ट / प्रदेश में साढ़े 3 हज़ार मरीज़, राजधानी में 1हज़ार के ऊपर आंकड़ा
मुख्य बिंदु -

• प्रदेश में 70777 कुल कोरोना मरीज़
• 34238 मरीज़ हुए स्वस्थ्य


छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 827074 (RTPCR - 466285 + TrueNat - 43112 + Rapid Antigen Kit - 317677) जांच किया गया है, जिसमें 70777 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 34238 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 35951 मरीज सक्रिय हैं । 

आज के नए 3450 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 1015, बिलासपुर से 232, राजनांदगांव से 223, बलौदाबाजार से 214, कबीरधाम से 169, कोरबा से 158, दुर्ग से 138, बस्तर से 136, सरगुजा से 123, रायगढ़ से 121, जांजगीर-चांपा से 120, बालोद से 85, बीजापुर से 81, महासमुंद से 77 मुंगेली से 75, दंतेवाड़ा व कांकेर से 58-58, धमतरी व कोरिया से 51-51, गरियाबंद से 48, नारायणपुर से 45, जशपुर से 41, सूरजपुर से 39, कोण्डागांव से 37, बलरामपुर व सुकमा से 19-19, बेमेतरा से 15, अन्य राज्य से 02| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

छ.ग. के सभी जिलों से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार होम आईसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वास्थ्य (रिकार्ड) हुए मरीजों की संख्या 4316 है, जिससे कि कुल डिस्चार्ज (अस्पताल में भर्ती हो ट्रीटमेन्ट से मुक्त हुए) मरीजों के साथ योग कर, कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या दर्शायी गयी है। आज की डेथ रिपोर्ट्स में कुल 15 डेथ्स में से 11 डेथ्स को-मॉर्बिडिटी केटेगेरी में हैं, इनमें हाइपरटेन्शन, डायबिटीज, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, कन्वलसिव डिसआर्डर के

अलावा रोड एक्सीडेंट, रेल्वे ट्रेक पर इन्जोरड, ट्रान्जिट पीरियेड में वाहन में मृत्यु तथा शेष 04 डेथ्स कोविड केटेगरी की है।

No comments