Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर / छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने नियाय पाती के तीसरे चरण में जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन बस्तर ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जगदलपुर । सहायक शिक्षकों की सेवावधि 30 वर्ष पूर्ण होने पर तृतीय ...

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन बस्तर ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

जगदलपुर। सहायक शिक्षकों की सेवावधि 30 वर्ष पूर्ण होने पर तृतीय समयमान  वेतन का लाभ प्रदान करने हेत जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर श्री राजेन्द्र झा को ज्ञापन सौंपा गया।


प्रांतीय महामंत्री सुशील बाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया। जिसमे रविन्द्र विश्वास संभागीय महामंत्री, आर डी तिवारी जिलाध्यक्ष बस्तर जिला, सी एम. पांडे जिला सचिव बस्तर जिला, विधु शेखर झा संभागीय उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी, निरंजन दास संभागीय कोषाध्यक्ष,  जेपी मौर्य संभागीय संगठन मंत्री मौजूद थे।


इनके साथ ही प्रमुख रूप से अशोक यादव अरुण देवागन, आनंद एस अय्यर, संजय देवांगन, दीपक बाजपेयी, विनिश शाह, शिवानंद कश्यप, कुन्तल कुमार वर्मा, प्रेमनाथ भारती भीमती फरहाना रिजवी और श्रीमती के धनलक्ष्मी प्रमुख लोगों में थे। 

२० अगस्त से ही न्याय पाती अभियान के अंतर्गत पूर्व से ही एक समयबध्य कार्यक्रम के तहत प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र चटर्जी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी 28 जिले के शिक्षकों के द्वारा हजारों की संख्या में पोस्टल कार्ड मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को भेजा गया था। पोस्ट अभियान सतत रूप से जारी है। 9 सितंबर को पूरे प्रदेश के शिक्षकों ने एक साथ 12:30 बजे मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के नाम ज्ञापन दिया या इस संबंध में शासन ने उच्च स्तर से सहायक शिक्षक के तृतीय समयमान वेतन पर आवश्यक पहल प्रारंभ कर दी है। 

न्याम पाती के अंतर्गत एक और महत्वपूर्ण मांग है प्राचार्य के रिक्त पदो पर पदोंन्नति, जिस संबंध में संगठन भविष्य में शासन के समक्ष आवश्यक कदम उठाकर मांग करता रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर ने ज्ञापन के तृतीय समयमान वेतन के संबंध में नियमानुसार शीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया है। उपरोक्त2 जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के मीडिया प्रभारी विधुशेखर झा ने दी। 

No comments