16 सितंबर को भी आंकड़ा रहा 3000 पार, 23 लोगों की हुई मौत, पढ़े रिपोर्ट मुख्य बिंदु - • 3189 मरीज़ो की पहचान हुई है पिछले 24 घंटो में। • 23 लोग...
- Advertisement -
16 सितंबर को भी आंकड़ा रहा 3000 पार, 23 लोगों की हुई मौत, पढ़े रिपोर्टमुख्य बिंदु -
• 3189 मरीज़ो की पहचान हुई है पिछले 24 घंटो में।
• 23 लोगों की कोरोना से हुई मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 846663 (RTPCR 471380 + Treat - 43282 + Rapid Antigen Kit - 332001 ) जांच किया गया है, जिसमें 73966 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 35885 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 37470 मरीज सक्रिय हैं।
आज के नए 3189 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 717, राजनांदगांव से 398, रायगढ़ से 294, बिलासपुर से 293, दुर्ग से 282, जांजगीर- चांपा से 208, बलौदाबाजार से 106, कबीरधाम से 96, कोरबा से 88, कांकेर से 80, सरगुजा से 79, बालोद से 78, महासमुंद से 75, सूरजपुर से 88, कोंडागांव से 53, गरियाबंद से 50, धमतरी से 46, बेमेतरा से 37, सुकमा से 28, कोरिया व बलरामपुर से 26-26, नारायणपुर 23, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 21, जशपुर से 16, मुंगेली से 01 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।
छ.ग. के सभी जिलों से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार होम आईसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य (रिकवड) हुए मरीजों की संख्या 5274 है, जिससे कि कुल डिस्चार्ज (अस्पताल में भर्ती हो ट्रीटमेन्ट से मुक्त हुए) मरीजों के साथ योग कर, कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या उपरोक्त कॉलम में दर्शायी गयी है।
आज की डेथ रिपोर्ट में कुल 22 डेथ में से 17 डेथ्स को मॉ्बिडिटी केटेगरी में हैं, इनमें हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कोरोनरी आर्टरी डिजीज बाइपास, ब्रेन हेमरेज, सर्पदंश, अत्यधिक मासिक स्त्राव (मेनोरेजिया), पल्मोनरी टीबी. जैसी बीमारियों के साथ इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है। शेष 05 डेथ्स कोविड-केटेगेरी की हैं।
एक महिला की मृत्यु घर पर ही हो गई थी, एक पुरुष की एम्स, रायपुर एम्बुलेंस में लाते समय मृत्यु हो गई थी एक पुरुष की मृत्यु सर्पदंश की वजह से हुई कालांतर में इन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया था। रायपुर निवासी 40 वर्षीय पुरूष जिनकी मृत्यु पूर्व में ही दिनांक 30.08.2020 को सुयश हॉस्पिटल रायपुर में हो गई थी, जिसकी जानकारी 17 दिवसों बाद विलम्ब से आज दिनांक 16.09.2020 को प्राप्त हुई।
इन मरीज़ों की कोरोना से हुई मौत -
No comments