Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रायपुर / कोरोना के होम आइसोलेशन मरीज़ो को सुविधा पहुचाने में राजधानी फ़िसड्डी

कोरोना के होम आइसोलेशन मरीज़ो को सुविधा पहुचाने में राजधानी फ़िसड्डी मुख्य बिंदु - • 16780 लोगों ने अस्पताल के बजाय होम आइसोलेशन को चुना है • ...

कोरोना के होम आइसोलेशन मरीज़ो को सुविधा पहुचाने में राजधानी फ़िसड्डी

मुख्य बिंदु -

• 16780 लोगों ने अस्पताल के बजाय होम आइसोलेशन को चुना है

• राजधानी में लगभग 3000 मरीज़ होम आइसोलेशन में है।


रायपुर। स्वास्थ्य विभाग की होम आइसोलेशन ट्रैकिंग सिस्टम के अनुसार घर पर रहने वाले कोरोना मरीजों को 5 दिन के दवा का डोज दे रही है। राजधानी के लिए यह गंभीर विषय है कि यहां होम आइसोलेशन वाले सबसे ज्यादा मरीज हैं, और कल तक दवाई की किट यहीं सबसे कम (केवल 231) बांटी गई है। जबकि कल तक बिलासपुर में होम आइसोलेशन वाले पूरे 1883 मरीजों को, राजनांदगांव में पूरे 1591 मरीजों और रायगढ़ में 950 को अमला दवाइयां बांट चुका है। रायपुर को छोड़कर प्रदेश के लगभग सभी शहरों में होम आइसोलेशन में जितने मरीज हैं, लगभग सभी के पास 5 दिन का दवाइयों का डोज पहुंचा दिया गया है।

रायपुर में होम आइसोलेशन में रहने वाले कुछ मरीजों में बताया कि पॉजिटिव आने के बाद ऑनलाइन जानकारी भरने के बाद घर पर रहने की अनुमति में देरी हो रही है। 

मोवा के एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि जानकारी देने के 24 घंटे बाद भी होम आइसोलेशन की अनुमति की सूचना नहीं आई।

नेहरू नगर रायपुर के रहने वाले 28 वर्षीय युवक जो असिम्प्टोमैटिक कोरोना के मरीज़ हैं उन्होंने बताया कि कई बार पता करने के बाद तीसरे दिन उन तक दवा पहुंची।

डीडी नगर के 34 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि घर पर रहने के दौरान दवा किट पहुंचाते हैं, लेकिन तीसरे दिन भी नहीं मिली।

ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन की अनुमति में देरी, घर में रहनेवाले को अस्पताल में भर्ती करने, दवा किट नहीं मिलने या अन्य तरह की परेशानी के हैं।


सिर्फ होम आइसोलेशन के लिए जरूरी नंबर

  • 24 घंटे इमरजेंसी- 7566100283, 7566100284, 7566100285।
  • घर से अस्पताल के लिए- स्वतंत्र रहंगडाले : 79994-40263
  • एंबुलेंस- हरिकृष्ण जोशी: 9165601666, सी जोसेफ: 9826123957

No comments