Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

शिक्षा / इन नियमों के साथ 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी की गाइडलाईन

इन नियमों के साथ 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी की गाइडलाईन मुख्य बिंदु :  • पहले लॉक डाउन के बाद से बंद हैं सभी स्कूल • 21 सितंब...

इन नियमों के साथ 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी की गाइडलाईन

मुख्य बिंदु : 
• पहले लॉक डाउन के बाद से बंद हैं सभी स्कूल
• 21 सितंबर से आंशिक रूप से खुल सकेंगे सभी स्कूल
• कक्षा 9वी से 12वी तक के क्षात्र जा सकेंगे स्कूल
• स्कूल आने मे कोई बाध्यता नहीं होगी।

 

रायपुर। भारत में इस वक़्त अनलॉक का दौर चालू है, हालांकि देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इसी बीच केंद्र सरकार ने आगामी 21 सितंबर से आंशिक रूप से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। सरकार के आदेश के मुताबिक कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा सकते है। स्वास्थ मंत्रालय की इस बार जारी गाइड लाइन में कई राहत भी दी गयी है।

बता दे की स्कूलों में छात्रों और टीचर्स के बीच में 6 फीट से ज्यादा की दूरी सुनिश्चित करने के लिए सिटिंग अरेंजमेंट उसी तरह से किए जायगे। जिन स्कूलों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया गया था, उन्हें आंशिक रूप से फिर से शुरू करने से पहले ठीक से साफ और डीप सेनेटाइज किया जाने के आदेश है।

कंटेनमेंट जोन में रहने वाले शिक्षक या अन्य स्टाफ को स्कूल जाने की इजाजत नहीं है। वैसे स्कूल जिनका इस्तेमाल कोरोना के क्वारंटीन सेंटर के रूप में हुआ था, उन्हें आंशिक तौर पर खोले जाने से पहले अच्छी तरह से सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है। सभी स्कूलों को हाइपोक्लोराइट सॉल्युशन से सेनेटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्कूल खोले जाने से संबंधित जारी निर्देश कुछ इस प्रकार है :-

1. कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्र टीचर से निर्देश प्राप्त करने के लिए स्कूल जा सकेंगे।
2. इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावकों से लिखित सहमति लेनी होगी।
3. छात्र-छात्राओं को स्वेच्छा से स्कूल आने की आजादी होगी।किसी भी छात्र पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा।
4. एयरकंडीशनर के तापमान को 24-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना होगा। आर्दता 40-70 फीसदी के बीच रखनी होगी क्रॉस वेंटिलेशन।

No comments