Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बॉलीवुड के खिलाफ दुष्प्रचार मामले में फ़िल्म निर्माताओं के कोर्ट केस के खिलाफ कंगना का ट्वीट

मुख्य बिंदु -  ° बॉलीवुड के खिलाफ दुष्प्रचार मामले में निर्माताओं के कोर्ट केस के खिलाफ हैं कंगना रनौत ° फ़िल्म निर्माताओ के खिलाफ मुकदमा की ...

मुख्य बिंदु - 

° बॉलीवुड के खिलाफ दुष्प्रचार मामले में निर्माताओं के कोर्ट केस के खिलाफ हैं कंगना रनौत
° फ़िल्म निर्माताओ के खिलाफ मुकदमा की दी चुनौती


दि गज़ेट। बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाफ दुष्प्रचार को लेकर फिल्म निर्माताओं के कोर्ट का रुख करने के मामले में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं. रनौत ने कहा कि वे ड्रग्स, भाई-भतीजावाद और उत्पीड़न को बढ़ावा देने वाली फिल्म इंडस्ट्री को बेनकाब करके रहेंगी. अभिनेत्री ने बॉलीवुड के संगठनों (Bollywood Associations)और फिल्म निर्माताओं को उनके खिलाफ मुकदमा करने की चुनौती भी दे डाली.

दरअसल, कुछ मीडिया चैनलों में बॉलीवुड को लेकर चलाए गए अभियान का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है. चार बॉलीवुड एसोसिएशनों और 34 बॉलीवुड निर्माताओं ने इसको लेकर याचिका दाखिल की है. याचिका में बॉलीवुड के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना, और अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकने के लिए याचिका दाखिल की गई है. याचिका में बॉलीवुड हस्तियों का मीडिया ट्रायल (Media Trials) रोकने की मांग की गई है.

#BollywoodStrikesBack के हैशटैग के साथ कंगना ने ट्वीट कर कहा, बुलीवुड (डराने-धमकाने वाली इंडस्ट्री) ड्रग्स (Drugs), उत्पीड़न, भाई-भतीजावाद(Nepotism) और जिहाद का गटर है. गटर की सफाई करने की बजाय इसके ढक्कन को बंद कर दिया गया है. लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं, तब तक बॉलीवुड को बेनकाब करती रहूंगी.

रनौत ने लिखा, बड़े कलाकार न केवल महिलाओं को एक वस्तु की तरह समझते हैं, बल्कि नई लड़कियों का उत्पीड़न भी करते हैं. वे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसे युवा कलाकार को आगे नहीं आने देना चाहते. वे कभी भी किसी के पक्ष में खड़े नहीं होते, फिर चाहे उनके सामने ही गलत क्यों न हो रहा हो.

No comments