मुख्य बिंदु - • रायपुर स्मार्ट सिटी इंटर्नशिप में मिलेगा अधिकांश युवाओं को मौका • भारत सरकार ने किया नियमों को शिथिल, डिप्लोमाधारी, अंतिम स...
- Advertisement -
मुख्य बिंदु -
• रायपुर स्मार्ट सिटी इंटर्नशिप में मिलेगा अधिकांश युवाओं को मौका
• भारत सरकार ने किया नियमों को शिथिल, डिप्लोमाधारी, अंतिम साल की परीक्षा शामिल भी कर सकेंगे आवेदन
• डिप्लोमा इंजीनियर्स, समाज सेवा, जनसंचार, आर्ट व क्राप्ट के युवा भी कर सकेंगे इंटर्न
रायपुर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के ट्यूलिप इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत स्नातक व सभी डिप्लोमाधारी युवा भी जुड़ सकेंगे। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के साथ जुड़कर ऐसे स्नातक जिन्होंने 36 माह के भीतर डिग्री, डिप्लोमा का कोर्स पूर्ण किया या अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे भी अब ट्यूलिप के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. युवाओं को इस महत्वपूर्ण इंटर्न प्रोग्राम के जरिए सर्वाधिक युवाओं को जोड़ने वाला देश का पहला शहर है। इस कार्यक्रम के जरिए युवा शहर विकास की रियल टाईम गतिविधियों की जानकारी नगर निगम व स्मार्ट सिटी के निर्देशन में प्राप्त कर सकेंगे, वहीं युवा सोच की सहभागिता भी शहर विकास योजनाओं का हिस्सा बनेगी।
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक श्री सौरभ कुमार के अनुसार आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय और मानव संसाधन मंत्रालय के द्वारा शुरू किए गए ट्यूलिप कार्यक्रम में युवाओं ने रूचि दिखाई है। कोविड संक्रमण के दौर में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा संचालित इंटर्न कार्यक्रम एवं भारत सरकार के ट्यूलिप इंटर्न कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित युवाओं ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हुए कोविड अस्पतालों के संचालन व कोविड सेंपल संग्रहण में जिस तरह से अपनी सेवाएं दी हैं, उसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। इस समय डाॅक्टर, इंजीनियर, नर्सिंग, वाणिज्य, ग्राफिक, डिजाईनिंग, समाज कार्य के स्नातक छात्र-छात्राएं इंटर्न के तौर पर रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर-निगम में अपनी सेवाएं देकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
भारत सरकार के इस ट्यूलिप कार्यक्रम के जरिए ज्यादातर युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने पुराने नियमों में महत्वपूर्ण परिवर्तन करते हुए स्नातक के साथ ही डिप्लोमा धारियों को भी अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा उन सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने स्नातक या डिप्लोमा परीक्षाएं 36 महीने के भीतर पूरी की हैं, उन्हें भी इस इटर्नशिप में आवेदन का अवसर दिया जा रहा है।
ट्यूलिप इंटर्नशिप पोर्टल की लिंक http://internship.aicte-india.org पर जाकर अभ्यर्थी अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने में किसी भी तरह की सहायता के लिए मोबाइल नंबर-7970003285 पर संपर्क करें। इस कार्यक्रम के तहत बी.टेक, बी.प्लान, बी.टेक सिविल, बी.आर्किटेक, बी.टेक आईटी/सीएस/मैकेनिकल/कैमिकल/इलेक्ट्रिकल, बीएससी हार्टीकल्चर, बीए इकोनाॅमिक/सोशलाॅजी/एनवायरमेंटल स्टडी, बीएससी वेटरनरी साइंस, बीए, बीएससी, बीसीए, एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस और नर्सिंग एवं एमपीडब्ल्यू आदि संकाय के छात्र खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
No comments