जगदलपुर : युवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया ने आज बकावंड ब्लाक के ग्राम उड़ियापाल माझीपार...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : युवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया ने आज बकावंड ब्लाक के ग्राम उड़ियापाल माझीपारा में स्कूल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी गई l
मुख्य अतिथि श्री पी.एन. पाणिग्रही झंडा फहराया गया 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 1947 के आजाद हमारे देश 75 वा झंडा फहराया और याद करते हुए हमारे वीर शहीद व जवान भारत की नागरिक कों याद दिलाया गया कोरोना महामारी के कारण और विद्यार्थियों को लेकर शिक्षा की कमी को महसूस करनी पड़ रहीं हैं श्री नीलांबर सेठिया ने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य, पानी, बिजली, बेरोजगार,किसान खाद की किल्लत और अनेक प्रकार की समस्या रहते हुए भी बस्तर आज भी आजाद नहीं है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण के संक्रमण मद्देनजर इस वर्ष न्यूनतम लोगों को समारोह में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मंच बैठक व्यवस्था, समारोह स्थल पर प्रवेश में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।
इस दौरान अजीत जोगी युवा मोर्चा युवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलांबर सेठिया, श्री पी. एन. पाणीग्राही, उ. पी. कश्यप smc अध्यक्ष, श्रीमती ओलरिका मिंज शिक्षिका प्रभारी प्र. अ,
श्री विसम्बरदेवागन शिक्षक, फेंकलिंग बर्लिन CAC, केशबोराम, गौरव शिक्षक श्रीमती रमा कश्यप शिक्षिका ,पूरन सिंह कश्यप,अतबल, तिलुराम भारती, समुन्दशाय बघेल, दुलमा बाई, शिक्षक एवंआंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments