-> युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई जमकर नारेबाजी -> भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष,जिला प्रभारी सुश...
-> युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई जमकर नारेबाजी
-> भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष,जिला प्रभारी सुशील मौर्य के आदेशानुसार सड़क से लेकर सदन तक देश बेचने को लेकर मोदी के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल
![]() |
विरोध प्रदर्शन मे शामिल युवा कॉंग्रेसी |
नारायणपुर : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे सड़क, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों से लेकर बंदरगाहों तक को निजी कंपनीयों को बेचने का एक स्पष्ट प्रयास है। देश की संपत्तियों की बिक्री के विरोध में आज युवा कांग्रेस नारायणपुर के द्वारा भाजपा कार्यालय का घेराव कर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया।युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र ने कहा की 7 साल में नरेंद्र मोदी को सरकार ने सारे देश की संपत्ति को निजी हाथों में सौंपने का काम किया है विकास के नाम पर सिर्फ जुमले बाजी ही करते आ रहे हैं। विकास की चिड़िया देश से उड़ गई है,महंगाई अपनी चरम सीमा पर है देश की जनता त्रस्त हो गई है अब युवा सड़कों पर आने को मजबूर हो गया है।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र के साथ जिला उपाध्यक्ष किरण वड्डे, जिला उपाध्यक्ष लालूराम कोर्राम, जिला महासचिव दीपक गांधी, रोशन खत्री, मनोज सेन, तरुण देहारी, दानेंद्र राजपूत, युवराज साहू, आनंद नाग, पप्पू ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष सोभि पोटाई,जिला सचिव गण रमेश ध्रुव, आकाश राजपूत, सुखदु कुमेटी, शिवेन्द्र समरथ एन एस यू आई जिलाध्यक्ष उमेश कर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सुकु सलाम, विजय सलाम, रमसू पोताई, पवन कुमार, दिनेश, रितेश यादव,मिथलेश ठाकुर, तुसार,रोहन तिवारी, पुलधर कोर्राम सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments