जगदलपुर : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप आज करन्दोला के अटल भवन में भारत की आजादी का अमृत म...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप आज करन्दोला के अटल भवन में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ने 25 दिसंबर 2000 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी वाले सड़क-संपर्क से वंचित गांवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है। और हमारे प्रधान मंत्री जी का सपना को हम साकार करे मै आशा करता हु की pmgsy के अधिकारी सभी सड़को को गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान देगे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप,जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर मंडावी, जिला सदस्य निर्देश दीवान, जनपद सदस्य भूषण गुप्ता, जनपद सदस्य फुलेश्वर कश्यप, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम, सरपंच संतोष बघेल, कुंती ध्रुव, जयंती पांडे, विधायक सोसल मीडिया प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, का.पा. अभि. पी. मोहन राव, अभि. के. आर. शास्त्री, सा. अभि. प्रशांत वर्मा, अन्य अधिकार उपस्थिति थे।
No comments