जगदलपुर : - "मोचो घर मोचो स्कूल " के तहत विकासखंड जगदलपुर के संकुल केंद्र बिलोरी, संकुल केंद्र कुरदी , तथा संकुल केंद्र- ...
- Advertisement -
जगदलपुर : - "मोचो घर मोचो स्कूल " के तहत विकासखंड जगदलपुर के संकुल केंद्र बिलोरी, संकुल केंद्र कुरदी , तथा संकुल केंद्र- पोड़ागुड़ा ,के विभिन्न प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली एवं दूसरी के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को अपने घर के कमरे में स्टडी कॉर्नर बनाने के लिए हिंदी वर्णमाला ,अंग्रेजी एवं गिनती के चार्ट दिए गए ,वर्तमान कोरोना काल के कारण कक्षा पहली एवं दूसरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की नीव मजबूत करना प्रमुख उद्देश्य है|
इसके लिए उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को किताब के अलावा प्रतिदिन इस चार्ट के माध्यम से बच्चों को अध्ययन कराने को कहा गया इस अवसर पर सेवानिवृत्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल ठोबंरे , हा सेकेंडरी बिलोरी के प्राचार्य श्री आर. डी. तिवारी, व्याख्याता श्री अजय श्रीवास्तव, प्र. अ. श्री संजय चौहान प्रभारी प्राचार्य श्री अनिल प्रसाद गुप्ता ,श्री बेनू राम कश्यप ,शैक्षिक समन्वयक श्री उत्तम कुमार कुंडू, श्री समीर दानी ,श्री पवन भट्ट शिक्षक श्री संतोष यादव श्री भागेंद्र पानी ग्राही श्री सुरेश कुमार चंद्रवंशी श्रीमती चंद्रिका मंडावी श्रीमती पूनम सिंह ठाकुर एवं अन्य संकुल के शिक्षक उपस्थित थे . जिले के विकासखंड के सभी स्कूलों में इस योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा
No comments