जगदलपुर : - छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा जी और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप ने आज नारा...
- Advertisement -
जगदलपुर : - छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा जी और छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप ने आज नारायणपुर में माता मंदिर में पूजा अर्चना करके कार्यक्रम को शुभारंभ किया।
गांडा समाज में सामाजिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 20 लाख,मुस्लिम सामाजिक भवन निर्माण कार्य लागत 20 लाख,जिला व्यापारी संघ के लिए भवन निर्माण कार्य लागत 30 लाख,यादव समाज द्वारा चयनित गोवर्धन पूजा स्थल का बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य लागत 20लाख,सतनामी समाज में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 10 लाख,देवांगन समाज सामाजिक भवन निर्माण कार्य लागत 20लाख,गोंडवाना समाज के ऑडिटोरियम निर्माण कार्य लागत 50 लाख,हल्बा समाज सामाजिक भवन निर्माण कार्य लागत 20 लाख,सर्वसुविधायुक्त हल्बा समाज सामाजिक भवन सह छात्रावास भवन निर्माण कार्य लागत 20 लाख कार्यों का भूमिपूजन किया।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा अपने उद्बोधन में कहा की 15 साल की सरकार ने जो नारायणपुर वासियों के लिए कुछ भी नहीं किया वही कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी समाजों के लिए महत्वपूर्ण काम किए माननीय मुख्यमंत्री जी के नारायणपुर दौरे के दौरान आप लोगों ने सामाजिक भवन का मांग किया था उसने माननीय मुख्यमंत्री जी ने आप लोगों की मांग को पूरी की है इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी को मैं पूरे नारायणपुर वासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं नारायणपुर विधायक ने कहां की 15 साल के शासन में जो काम बीजेपी की सरकार ने नहीं किया वह काम हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने करके दिखाया चाहे किसी भी वर्ग के कार्य हो मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं की मेरे क्षेत्र नारायणपुर में विभिन्न समाजों के भवन दिए और मेरे क्षेत्र में बहुत से विकास कार्यों की सौगात दिए इस दौरान प्रदेश महामंत्री रजनु नेताम जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, शिव कुमार पांडे,पीसीसी सदस्य राजेश दीवान,जनपद अध्यक्ष पंडी वड्डे,सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख,एल्डर मैन गजानन्द पटेल,मैंने कमेटी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती रजनु नेताम,नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी ,नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन, बिसेल नाग,कलेक्टर धर्मेश साहू, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव बोधन देवांगन,सुखराम पोयम वरुण सेठिया धनुर्जय नेताम जिला सयोंजक मिथलेश ठाकुर,किरण वड्डे, महमूद खान,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सोनिक पोर्ते, पार्षद विजय सलाम,दीपक गांधी,अलताब खान जी ,सुक्कू सलाम जी,गंगा शोरी जी,वागेश्वरी पटेल जी,मनोज सेन ,धर्मेद्र ठाकुर, अलताब खान व समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अन्य अधिकार उपस्थिति थे।
No comments