जगदलपुर : आइए आज हम उद्यानिकी विभाग बड़ांजी के मुख्य अधिकारी श्री रामपुरे जी से इस छोटी मगर छोटी जमीनों में सब्जी भाजी की खेती करने वाले कि...
- Advertisement -
जगदलपुर : आइए आज हम उद्यानिकी विभाग बड़ांजी के मुख्य अधिकारी श्री रामपुरे जी से इस छोटी मगर छोटी जमीनों में सब्जी भाजी की खेती करने वाले किसान भाइयों के लिए वरदान साबित होने वाले पावर बीडर के बारे में जानकारी लेते हैं। साथ ही साथ लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के दुर्गम क्षेत्र से आए एक युवा कृषक श्री पाढ़ी जी ने इस नई मशीन के विषय में क्या कहा, इसे भी इस वीडियो में देखें।
इस वीडियो में आप पावर बिडर की कीमत, इसे प्राप्त करने की जानकारी, यह किस स्कीम के तहत आम लोगों को मिल रही है, ऐसे सभी बिंदुओं पर जानकारी ले सकते हैं। सरकार द्वारा प्राप्त सब्सिडी का लाभ उठा कर आपके गांव का आम कृषक इस मशीन से एक घंटे के भीतर ही लगभग एक एकड़ भूमि पर जोताई कर सकता है।
यह वीडियो देखें और लाइक, कमेंट करके, हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें, वीडियो के नोटिफिकेशन प्राप्त करने हेतु बेल आइकन पर क्लिक करें और यह वीडियो अपने परिचितों के साथ साझा करें।
No comments