Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा बस्तर प्रवास पर, कल करेंगे प्रस्थान

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा आज से बस्तर प्रवास पर हैं। बता दें श्री मुंडा आज दोपहर 3.30 को जगदलपुर के माँ  दंतेश्व...

जगदलपुर : केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा आज से बस्तर प्रवास पर हैं। बता दें श्री मुंडा आज दोपहर 3.30 को जगदलपुर के माँ  दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहीं नवनिर्मित ट्राइब इंडिया आउट्लेट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस जगदलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद शाम 4.45 को सर्किट हाउस से ट्राइ फेड ग्राम बाबू सेमरा मे शाम 6 बजे तक वहाँ आयोजित ट्राइ फेड परिसर के सेमीनार मे शामिल होने के साथ ही कॉन्फ्रेंस कक्ष में समीक्षा बैठक भी लेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाम 6 बजे बाबू सेमरा से जगदलपुर रवाना होंगे और चाँदनी चौक में नवनिर्मित ट्राइब इंडिया के शोरूम का शुभारंभ करेंगें।


 

अर्जुन मुंडा कल 28 अगस्त को सुबह 8 बजे चित्रकोट के समीप लामड़ागुड़ा में स्थित एसटीएफ कैम्प में बने औरटिज़न विलेज और टुरिज़म सर्किट के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद वे लोहांडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुरागाँव में वन धन विकास केंद्र के अवलोकन के बाद, सुबह 11 बजे माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। श्री मुंडा दोपहर 12.50 को जगदलपुर से रायपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। 


Like our Facebook Page 

Join our Whatsapp Group 

No comments