• वार्ड के शक्ति केंद्र में बूथ समिति की बैठक जगदलपुर : - आज प्रवीर वार्ड शक्ति केंद्र में चार वार्ड के कुल छ: बूथ सदस्यों की बैठक नगर मंड...
- Advertisement -
• वार्ड के शक्ति केंद्र में बूथ समिति की बैठक
जगदलपुर : - आज प्रवीर वार्ड शक्ति केंद्र में चार वार्ड के कुल छ: बूथ सदस्यों की बैठक नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने ली उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी सदस्यों से कहा कि आने वाला समय कांग्रेसी की हर रीति नीति का विरोध करना है।
जिस प्रकार उनके द्वारा गलत प्रलोभन देकर सरकार बनाई गई है एवं जो झूठे वादे किए गए हैं उनका हर मोर्चे से विरोध करना है हम सब को एकजुट होकर अपने पार्टी के लिए हर एक सदस्यों को लेकर आगे बढ़ना है अभी जिस प्रकार की स्थिति हमारे सामने निर्मित है उन सभी को देखते हुए पार्टी के द्वारा सभी सदस्यों का डाटा एंट्री फॉर्म भरवाया जा रहा है।
इसमें सभी सक्रिय सदस्य और हमारे जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल होंगे बैठक का संचालन योगेश ठाकुर के द्वारा किया गया वह शक्ति केंद्र प्रभारी भी है श्रीमती महेश्वरी ठाकुर शक्ति केंद्र के स प्रभारी है इस बैठक में प्रमुख रूप से निर्मल पानीग्राही ,महेंद्र पटेल ,श्रीमती त्रिवेणी रधारी, श्रीमती महेश्वरी ठाकुर, सुश्री भारती श्रीवास्तव, हाफिज खान ,नवीन ठाकुर ,अतुल सिंम्हा ,रोशन झा ,राजेश दास ,अनिमेष चौहान ,कुदरू नाग, प्रेम सेठिया ,मनीष मूलचंदानी ,के के तिवारी ,आदित्य शर्मा ,नरेंद्र गुप्ता, श्रीमती आशा महापात्र ,श्रीमती कमला जंगम ,श्रीमती लता यादव ,गजेंद्र पगाडे और अधिक संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे
No comments