Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जरूरतमंदों को प्रदान की आर्थिक सहायता

आर्थिक सहायता मिलने पर हितग्राहियों के परिजनों ने माना प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार जगदलपुर : - विधायक जगदलप...


आर्थिक सहायता मिलने पर हितग्राहियों के परिजनों ने माना प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार

जगदलपुर : - विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आर्थिक रूप से कमजोर हितग्राहियों को वाणिज्य कर आबकारी एवं उधोग विभाग के मंत्री एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता प्रदान की 


विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज अपने कार्यालय में शहर के वीर सावरकर वार्ड निवासी कुंती साहू, जवाहर वार्ड निवासी भानुमती बघेल, विजय वार्ड निवासी शिवप्रसाद पांडे एवं विशाल पांडे एवं आड़ावाल निवासी ईश्वर राव सोनी, आड़ावाल निवासी अनिल एंथोनी नयापारा आड़ावाल निवासी रवि बघेल को 4000-4000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के सुख-दुख के लिए हमेशा तत्पर है एवं उनके आर्थिक स्थिति को संवारने के लिए हम कृत संकल्पित है

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अनवर खान, जनपद सदस्य एवं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जिशान कुरैशी, वरिष्ठ नेता संजय जैन,विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, ईंटुक के जिलाध्यक्ष नितिश शर्मा उपस्थित रहे  



No comments