नारायणपुर :- राज्यमंत्री व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप आज जिला साहू समाज शपथ ग्रहण में सम्मल...
- Advertisement -
नारायणपुर :- राज्यमंत्री व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप आज जिला साहू समाज शपथ ग्रहण में सम्मलित होकर सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा जी का पूजा वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही विधायक जी ने गरुड़ ध्वज का आरोहण करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाया साथ ही विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज कल्याण के लिए समाज के पदाधिकारी को निरंतर ध्यान देकर काम करना है तथा समाज के पदाधिकारी को समाज के किसी भी व्यक्ति के प्रति भेदभाव यह द्वेष का भावना नहीं होना चाहिए निरंतर अपने समाज के प्रति पूरी निष्ठा से समाज के लिए काम करना चाहिए साथ ही विधायक कश्यप ने समाज को 3 लाख रुपय देने की घोषणा किये।
इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर धर्मेश साहू समाज के प्रदेश महामंत्री टहल सिंह साहू ,प्रदेश उपाध्यक्ष हलदर साहू ,व प्रदेश महामंत्री रजनु नेताम, जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, शिव कुमार पांडे,पीसीसी सदस्य राजेश दीवान,जनपद अध्यक्ष पंडी वड्डे,सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख,एल्डर मैन गजानन्द पटेल जी,मैनु कमेटी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती रजनु नेताम,नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी ,नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन, बिसेल नाग जी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव बोधन देवांगन,जिला सयोंजक मिथलेश ठाकुर,किरण वड्डे, महमूद खान जी,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सोनिक पोर्ते, पार्षद विजय सलाम जी,एन. एस. यू. आई प्रदेश सचिव जय वट्टी,दीपक गांधी जी अलताब खान ,सुक्कू सलाम,गंगा शोरी,वागेश्वरी पटेल,मनोज सेन,धर्मेद्र ठाकुर जी अलताब खान,व समस्त कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, साहू समाज के लोग सम्मलित रहेl
No comments