Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लोहंडीगुड़ा : छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा निकाली गई रैली

यह भी पढ़ें -

∆ संभागीय सर्व आदिवासी समाज के तथाकथित लोग कर रहे समाज को बदनाम ∆ उसरीबेडा भाजपा कार्यालय पर कब्जा करने का कर रहे षड्यंत्र ∆ 500 की संख्या म...

∆ संभागीय सर्व आदिवासी समाज के तथाकथित लोग कर रहे समाज को बदनाम

∆ उसरीबेडा भाजपा कार्यालय पर कब्जा करने का कर रहे षड्यंत्र

∆ 500 की संख्या में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में रैली निकाल कर दी ज्ञापन

जगदलपुर/लोहंडीगुड़ा : छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा सोमवार को उसरीबेड़ा में 500 लोगों की संख्या में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। विगत दिनों संभागीय सर्व आदिवासी समाज के तथा कथित लोग भाजपा कार्यालय उसरी बेड़ा में कब्जा करने की साजिश कर रहे थे ।भाजपा कार्यालय लगभग 20 सालों से लगातार संचालित हो रही है। भाजपा के समस्त आयोजन बैठक इसी भवन पर आज पर्यंत तक किया जा रहा है। विगत 9 अगस्त को भाजपा कार्यालय पर लगे भाजपा के राष्ट्रीय झंडे को कुछ तथाकथित लोग जिसकी संख्या 200 बताया जा रहा है, उन्होंने झंडे को उतार दिया एवं आदिवासी समाज का गोंडवाना झंडा लगा दिया, उसके दूसरे दिन ही 10 अगस्त को इस भवन का ताला तोड़कर बैठक भी की गई। 13 अगस्त को एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। इन तमाम गतिविधि को देखते हुए छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पंजीयन क्रमांक 4230 के द्वारा इस घटनाक्रम की घोर निंदा की गई है, इसी के चलते आज सोमवार को 500 की संख्या में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यह कहा गया है कि यह भवन शुरू से ही भाजपा का कार्यालय रहा है। उसरी बेड़ा में भी कुछ तथाकथित लोग भाजपा कार्यालय को कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं इन सब के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा इन तथा कथित लोगों के खिलाफ 11 अगस्त को थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया है और इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात रखी गई है पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम तोडेंम ने कहा कोई भी सामाजिक संगठन के द्वारा किसी संगठन के कार्यालय को कब्जाने की कोशिश करना सरासर गलत है और तथाकथिक लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने चाहिए।पूर्व विधायक लच्छु राम कश्यप ने कहा यह भवन भाजपा कार्यालय है और हमेशा रहेगा। हमारे इस पवित्र मंदिर को कब्जा करने वाले इन तथाकथित लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं यह होने नहीं दूंगा। संभागीय सर्व आदिवासी समाज एकजुट है इन साजिश कर्ताओं के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो यही मेरी मांग है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष दसरथ कश्यप, अरुण नेताम, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, नरसिंग ठाकुर, बसंत कश्यप, तुलु कश्यप, चंद्रभान कश्यप, मंडल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बोरगू बघेल, मन्नुराम कश्यप, बद्री ठाकुर, सूदन ठाकुर, सवेंद्र सेठिया, गुनु सिंह, दामोदर, रायधर, साधुराम कश्यप, कमलू करताम, गंगाराम बघेल, मोहन बघेल सहित आदिवासी समाज के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments