कोंडागांव : - आज बस्तर सांसद दीपक बैज साहू संघ द्वारा आयोजित कनेरा ऑडिटोरियम में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए..जिला साहू संघ कोंडा...
- Advertisement -
कोंडागांव : - आज बस्तर सांसद दीपक बैज साहू संघ द्वारा आयोजित कनेरा ऑडिटोरियम में चल रहे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए..जिला साहू संघ कोंडागांव के 3 वर्षीय कार्यकाल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज ऑडिटोरियम कनेरा रोड कोंडागांव में संपन्न हुआ
सांसद बैज ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा..साहू समाज को संगठित होकर काम करना होगा तभी आने वाली पीढ़ी को हम नई दिशा दे पाएंगे..उम्मीद करता हूँ नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी अपने सामाजिक दायित्वों का ईमानदारी से पालन कर जिम्मेदारीपूर्वक समाज हित में कार्य करेंगे
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवासी लखमा कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,कार्यक्रम अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि दीपक बैज सांसद बस्तर, विशिष्ट अतिथि मोहन मरकाम विधायक कोंडागांव विशिष्ट अतिथि संतराम नेताम विधायक केशकाल, विशिष्ट अतिथि संदीप साहू अध्यक्ष तेलगानी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन,विशिष्ट अतिथि देवचंद मतलाम,अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव,विशिष्ट अतिथि टहल राम साहू,महामंत्री प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़,पीहलधर साहू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़,ओम प्रकाश साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ आदि मौजूद रहे।
No comments