जगदलपुर : बस्तर से सूपड़ा साफ होने बाद भी ऐसे नाचना क्या चिंतन शिविर का हिस्सा रखा गया था। देश की जनता महंगाई से त्रस्त है रसोई गैस के बढ़ते द...
- Advertisement -
जगदलपुर : बस्तर से सूपड़ा साफ होने बाद भी ऐसे नाचना क्या चिंतन शिविर का हिस्सा रखा गया था।
देश की जनता महंगाई से त्रस्त है रसोई गैस के बढ़ते दाम महिलाओं की रसोई पे सीधा डाका डाला है इस मोदी सरकार ने।
इसको कहते है जनता त्रस्त भाजपा मस्त
समानित पुरेन्डेश्वरी जी आप यहाँ छत्तीसगढ़ खासकर बस्तर में हुई हार का चिंतन करने आई थी कि कांग्रेस में क्या हो रहा है ये बताने आई थी
आपको सपष्ट कर देते है कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता ने सपष्ट बहुमत दिया है,बस्तर की जनता ने भाजपा को बाहर का रास्ता दिखया है।
वैसे एक बात स्पष्ट है कि हमारे कांग्रेस परिवार का छोटे से छोटा कार्यकर्ता हर शिविर का हिस्सा होता है।
पर भाजपा में वजन कद के अनुसार चिंतन शिविर में बुलाया जाता है हास्यपद ये यह।
जनता जाग चुकी है
चाउर वाले बाबा को भूल चुकी है
No comments