जगदलपुर : - 21 वी राज्य स्तरीय शालेह क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 27 से 30 सितम्बर 21 तक आयोजित किया गया था...
- Advertisement -
जगदलपुर : - 21 वी राज्य स्तरीय शालेह क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 27 से 30 सितम्बर 21 तक आयोजित किया गया था ।उक्त जूडो प्रतियोगिता में बस्तर ज़ोन से 43 खिलाड़ियों ने टीम मैनेज चेतराम सारथी जूडो कोच अब्दुल मोईन, सुमन राव, मकसूदां जय प्रकाश के मार्गदर्शन पर बस्तर जोन के जूडो खिलाड़ियों ने खेलते हुए 17 गोल्ड मेडल 7 सिल्वर मेडल और 9 ब्रान्स मेडल जीत कर 14 वर्ष बालक / बालिकाओं और 19 वर्ष बालिका ने चैम्पियशिप बस्तर के नाम किये साथ ही 19 वर्ष दूसरे स्थान पर 17 वर्ष बालक / बालिका तीसरे स्थान पर रह कर बस्तर ज़ोन को रनरअप दिलाया ।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान खेल अधिकारी रविन्द्र पटनायक जूडो संघ के अध्यक्ष किरण देव राण घोष, यशवर्धन राव, जूडो कोच, कविता नवीन कुमार, शेलेन्द्र सिंह भुनेश्वर ठाकुर, जिले के समस्त पी टी आई माता पिता और शिक्षकगणों ने बधाई दिये, साथ ही सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की कमान किये।
भवदीय
कोच, अब्दुल मोईन
मो, 9826681806
No comments