Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत मिचनार में ग्रामीण 2महीने से अंधेरे में, ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग ग्रामीणों के साथ मुक्तिमोर्चा के नेतृत्व में बिजली विभाग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन--भरत कश्यप

जगदलपुर : -  लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मिचनार "टांगरापारा" के ग्रामीण दो महीने से अंधेरे में,ट्रांसफार्मर लगवाने की ...

जगदलपुर : -  लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मिचनार "टांगरापारा" के ग्रामीण दो महीने से अंधेरे में,ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों पास भी पहुंचे थे, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, दो महीने से अंधेरे में रहने में मजबूर हैं। व ग्राम पंचायत तारागांव में भी शिकायत के बाद भी अब तक कोई सुधार नहीं गांव में कई महिनों से हाफ लाईट हैं 
 
आज ग्रामीणों के शिकायतें के बाद मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड बिजली विभाग अधिकारी को ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, विभागीय अधिकारीयों के द्वारा दो दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया गया है। व मुक्तिमोर्चा जिलाध्यक्ष भरत कश्यप ने कहा कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में यह भी कहां गया था कि हर घर रोशनी होगी बिजली बिल हाफ लेकिन यहां तो बिजली तक नहीं है, दो दो महीने से अंधेरे में ग्रामवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक,सांसद का कोई ध्यान नहीं,अगर दो दिन में ट्रांसफार्मर नहीं लगने पर बिजली ऑफिस में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन के बाध्य होना पड़ेगा। 

इस दौरान जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, उपाध्यक्ष उमाशंकर कश्यप, जिला सचिव गणेश नाग, दिलीप पटेल, चैतन ग्वाल, सीबो सेठिया, अनत, महेंद्र मौर्य,समर्पण, जय भारत,कमलू, राजकुमार,धरमू,लचीधर, डमरू,मासो राम,वामन,लालोराम,पंडरू,मंगलू, सुखराम जनाराम  व आदि ग्रामीण उपस्थित थे।




No comments