जगदलपुर : विश्व ह्रदय दिवस पर रोटरी जगदलपुर द्वारा डिफीट डायबिटीज कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नि:शुल्क ब्लड शुगर टेस्ट किया...
- Advertisement -
जगदलपुर : विश्व ह्रदय दिवस पर रोटरी जगदलपुर द्वारा डिफीट डायबिटीज कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नि:शुल्क ब्लड शुगर टेस्ट किया जावेगा जैसा कि पूरे विश्व में डायबिटीज एवं हृदय की बीमारी भी बहुत तेजी से बढ़ रही है इसी तारतम्य में 29 सितंबर को रोटरी जगदलपुर के द्वारा निशुल्क शुगर की जांच की जावेगी।
यह कैंपेन पूरे भारत में विभिन्न रोटरी क्लब के माध्यम से आयोजित की जा रही है जिसे एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जावेगा । इसका उद्देश्य यह है कि यदि आपको शुगर पहले से है तो पता चलेगा कि आपकी शुगर की स्थिति कैसी है। रोटरी जगदलपुर ने इस हेतु शहर के तीन स्थानों पर अपने कैंप का आयोजन किया है :
पहला कैंप - कलेक्ट्रेट परिसर जगदलपुर,
दूसरा कैंप - स्टेट बैंक चौक जगदलपुर
तीसरा कैंप - संजय मार्केट जगदलपुर
समय - सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जावेगी। रोटरी जगदलपुर ने सभी शहर के समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि वे अपने शुगर की जांच अवश्य कराएं ताकि भविष्य में होने वाले दुष्परिणामों से बच सकें। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष मनीष सोमानी ने दी।
No comments