Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर विधानसभा क्षेत्र के बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत चोकर में 30 ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में नवाखाई जुहार भेट का कार्यक्रम आयोजित कर नवाखाई जुहार भेंट किया गया

जगदलपुर : बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बस्तर श्री ब...

जगदलपुर : बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बस्तर श्री बलराम मौर्य ग्राम पंचायत चोकर पहुंचने पर मुख्य चौक से सभा स्थल तक 2 किलोमीटर ग्रामीणों के द्वारा बाजे गाजे आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया  जगह जगह पर महिलाओं के द्वारा परंपरागत रूप से स्वागत किया गया सभास्थल पहुंचने के पश्चात सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्याअर्पण कर कार्यक्रम आरंभ किया गया


बस्तर विधायक ने कहा कि यह नवाखाई पर्व हमारे बस्तर की माता बहन भाई लोग बहुत ही रीति रिवाजों के साथ खुशी से मनाते है यह बहुत ही अच्छा है जो कि इस पावन त्योहार को बनाये रखें है और मैं भी इस क्षेत्र का एक हिस्सा हूं  इस त्यौहार को पूर्वजों के द्वारा से बनाये जा रहे है इसलिए मैं भी जब जिला पंचायत अध्यक्ष रहा हूं उस वक्त से यह नवाखाई पर्व को लोगों के साथ मिलजुलकर बनाने का मौका मिल रहा है यह ऐसा नहीं है कि आज मैं एक विधायक हूं तो यह त्यौहार बना रहा हूं हमारे पूर्वजों से चलती आ रही इस त्योहार को हमेशा से मैंने संजोय कर रखा है और आगे भी आप लोगों की आशीर्वाद स्नेह हमेशा बनी रही तो इसको आगे भी निरन्तर जारी रखेंगे और आप लोगों के साथ बनाने का सौभाग्य प्राप्त होगा

कोटवार एक ऐसा पद है जो कि निरन्तर अपनी सेवा भाव से काम करते जो भी कार्यक्रम होता है उसमें बहुत ही समान पूर्वक निर्रवहन करते है आज उनका भी समान करने का अवसर प्राप्त हुआ नवाखाई मिलन समारोह कार्यक्रम चोकर में बस्तर ब्लॉक के कोटवारों एवं वरिष्ठजनों को श्रीफल साल देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम खत्म होने के पश्चात सभी सरपंच,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,और जनप्रतिनिधिगण ने भी ग्रामीणजन की नृत्य करते हुए देखकर सभी लोगो में इतना उत्साह देखने को मिला की ठहाके लगाने में पीछे नहीं रहे बस्तर विधायक भी उनकी उत्साह बढ़ाने के तालियों के साथ उत्साह बढ़ाया


जिसमें मौजूद रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य गणेशराम बघेल, प्रेम शंकर शुक्ला, फतेसिंह परिहार, दिलीप सिंह सेंगर ,बालेशदुबे ,शोभाराम मारकंडे,आशीष मिश्रा, अनिल पांडे, चंपा ठाकुर बैधनाथ मौर्य,भृगु तिवारी ,अनिल परिहार हुसैन खान ,तंतिपा कश्यप ,लखेश्वर कश्यप, नरसिंह, सुखदेव,महेंद्र बघेल, अनिल जायसवाल,राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी,तुलसी ठाकुर,डमरूधर, देवसिंह बघेल,   चंपा बघेल,रैनी मौर्य, जयंती मौर्य, लछमन सूर्यवंशी, सावित्री कश्यप, देवली मौर्य, बबलू राम,कुलन्तला भंडारी,एवं समस्त कार्यकर्तागण व 30 पंचायत के प्रमुख सरपंचगण सचिव, ग्रामीणजन उपस्थित रहे







No comments