जगदलपुर : रोटरी जगदलपुर एवं जिला अंधत्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नेत्रदान महादान जन जागरूकता अभियान के लिए रोटरी जगदलपुर द्वारा वॉकेथा...
- Advertisement -
जगदलपुर : रोटरी जगदलपुर एवं जिला अंधत्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नेत्रदान महादान जन जागरूकता अभियान के लिए रोटरी जगदलपुर द्वारा वॉकेथान का आयोजन दिनांक 8 सितंबर 2021 को कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को एहसास दिलाने का है कि दृष्टिबाधित व्यक्ति कैसे अपना जीवन चलाता है तथा किस प्रकार की परेशानियों का सामना उन्हें करना पड़ता है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों के आंखों पर पट्टी बांधकर करीब 300 मीटर पैदल चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ,क्रेडा चेयरमैन मिथलेश स्वर्णकार, बस्तर संभाग के आयुक्त जीआर चुरेंद्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुंदरराज ,कलेक्टर श्री रजत बंसल ,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा, निगमायुक्त प्रेम कुमार पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, शहर के अन्य संस्थाओं के सदस्य एवं रोटरी क्लब के समस्त सदस्य शामिल होंगे। यह कार्यक्रम संध्या 4:30 बजे दंतेश्वरी मंदिर के समीप आयोजित की जाएगी तत्पश्चात स्वेच्छा से नेत्रदान करने वालों व्यक्तियों का पंजीयन भी किया जाएगा यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष मनीष सोमानी ने दी।
No comments