जगदलपुर : उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रामाराम स्थित निवास पर मुलाकात कर स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया। उन्होंन...
- Advertisement -
जगदलपुर : उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रामाराम स्थित निवास पर मुलाकात कर स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया। उन्होंने इस दौरान कुंजाम के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए स्वस्थ होने तक आराम करने की सलाह दी। इसके साथ ही खान-पान का विशेष ध्यान रखने का आग्रह भी किया। मंत्री ने इस मुलाकात के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों का हाल-चाल भी जाना।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक मनीष कुंजाम कोरोना संक्रमित हो गए थे। कोरोना संक्रमण से उबरने के बावजूद वे अन्य शारीरिक व्याधियों से ग्रस्त हो गए थे, जिनका उपचार रायपुर स्थित चिकित्सालय में किया गया। चिकित्सालय से उपचार के बाद वे रामाराम स्थित अपने निवास में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
No comments