बीजापुर : माओवादियों के लगाए आइईडी की चपेट में आकार बीजापुर के बासागुड़ा क्षेत्र में एक सी आर पी एफ जवान घायल हो गया है। खबर की पुष्टि बीजापु...
- Advertisement -
बीजापुर : माओवादियों के लगाए आइईडी की चपेट में आकार बीजापुर के बासागुड़ा क्षेत्र में एक सी आर पी एफ जवान घायल हो गया है। खबर की पुष्टि बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप नैन की। बता दें जिले के बासगुड़ा के तिम्मापुर के पास सीआरपीएफ के रोड ओपनिंग टीम को नुकसान पहुंचानें के उद्देश्य से अचानक आईईडी विस्फोट कर दिया। जिसकी चपेट में आकार जवान शीलचंद मींज घायल हो गए।
बासागुड़ा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल जवान का इलाज चल रहा है। पूरी घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने की।
No comments