नारायणपुर : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोरगांव के...
- Advertisement -
![]()
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोरगांव के उद्यान विभाग कार्यालय में कृषकों को 40 पावर विडर वितरण किया ।
इस दौरान विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारी सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है मुख्य मंत्री भूपेश बघेल किसान के पुत्र होने के कारण किसानों की दर्द को समझते हैं इसीलिए किसानों को सब्सिडी देकर किसानों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं साथ ही उद्यान विभाग के अधिकारी पैकरा ने बताया की सरकार की यह योजना पूरे छत्तीसगढ़ में पहला कार्यक्रम सोरगांव में प्रभार हुआ इस योजना को सोरगांव में शूभारंभ करने के लिए विधायक जी को धन्यवाद देता हूं ।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जैन,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेल,सरपंच राजू राम,विधायक सोशल मिडिया प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी,सोमन कश्यप,समलु सरपंच खड़का,कृषक फरस बघेल,हेमचंद सुदु राम,तुलसी राम अनिल पांडेय, गोलू पांडेय,अन्य कृषक व ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments