Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

मंत्री कवासी लखमा सुकमा प्रवास में, काफिला रोक कर दी दरियादिली की मिसाल

यह भी पढ़ें -

सुकमा : छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा हमेशा अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में बने रहतें हैं। लेकिन इस बार अपने सुकमा प्रवास में उन्...

सुकमा : छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री कवासी लखमा हमेशा अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में बने रहतें हैं। लेकिन इस बार अपने सुकमा प्रवास में उन्होनें मानवता कि मिसाल पेश की। दरअसल कैबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा गादीरास से सुकमा आ रहे थे कि अचानक झलियारास के पास एक युवक बाइक से गिरकर पड़ा था, मंत्री श्री कवासी लखमा ने काफिला रोककर अपनी क़ाफ़िले की एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार करवा कर तुरंत सुकमा ज़िला अस्पताल बेहतर उपचार के लिए भिजवाया।

कवासी लखमा की दरियादिली


ये पहली बार नही है की श्री लखमा ने किसी की मदद के लिए काफिला रुकवाया हो, सूत्रों से जानकारी मिली है कि उनके दिन की शुरूआत ही लोगों की खैर खबर लेते हुए होती है। वे चाहे कहीं हो, हर एक की मदद के लिए मंत्री कवासी लखमा तत्पर रहते हैं।  इसलिए तो लोग उन्हें मंत्री जी नही हमारा दादी (भैया) कहते हैं। मंत्री कवासी लखमा इन दिनों सुकमा ज़िला प्रवास पर हैं, जहाँ उन्होनें करोड़ों के विकास कार्यों की भेंट ज़िले को दे चुके हैं। वहीं लोगों की समस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं।




No comments