भारत :- बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता ने फिर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने नंदीग्राम हार को भी स्वीकार करने से साफ...
- Advertisement -
भारत :- बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता ने फिर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने नंदीग्राम हार को भी स्वीकार करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने उल्टा बीजेपी पर चुनाव के दौरान धांधली करने का आरोप लगा दिया.
बंगाल विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वालीं ममता बनर्जी खुद अपनी सीट नंद्रीग्राम से चुनाव हाल ली थीं. अब अपनी सरकार बनाने की तो
खुशी थी लेकिन उस हाई प्रोफाइल सीट से नहीं जीत पाने का गम भी रहा. उस हार के बाद सीएम ममता फिर चुनावी मैदान में आ गई हैं. वे भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने वाली हैं.
• ममता बोलीं- नंदीग्राम चुनाव में हुई धांधली
बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ममता ने फिर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने नंदीग्राम हार को भी स्वीकार करने से साफ मना कर दिया. उन्होंने उल्टा बीजेपी पर चुनाव के दौरान धांधली करने का आरोप लगा दिया. ममता ने कहा कि हम जरूर एक सीट हारे हैं
लेकिन वो मामला कोर्ट में चल रहा है. कई तरह की धांधली हुई थी. नंदीग्राम में चुनावी के दौरान भी वहीं सब हुआ. किसी को ठीक से वोट डालने नहीं दिया गया
मामला जरूर कोर्ट में हैं, लेकिन उन लोगों ने पूरी तैयारी की थी.
ममता ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वो लोग उन्हें राजनीतिक तौर पर नहीं हरा सकते हैं. जांच एजेंसियों के जरिए वो बस सभी को कंट्रोल करने के प्रयास में हैं. मुझ पर हमला करने के लिए अभिषेक को निशाना बना रहे हैं.
• अपनी चोट के लिए बीजेपी को बताया जिम्मेदार
संबोधन के दौरान ममता ने कार्यकर्ताओं के सामने अपनी उस चोट का भी जिक्र किया जो उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान लगी थी. उन्होंने उस चोट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया. उन्होंने जो देकर कहा कि बीजेपी ने हर एजेंसी का हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया. पैसों का इस्तेमाल हुआ. मेरे पैर को भी चोटिल कर दिया गया. मैं ठीक से प्रचार नहीं कर पाई लेकिन फिर भी वो मुझे नहीं रोक पाए. वो हमला तो एक साजिश थी ही, लेकिन बंगाल की जनता ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे दिया.
• 30 सितंबर को उपचुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि नंदीग्राम में चुनाव हारने के बाद ममता अब भवानीपुर से उपचुनाव लड़ने जा रही हैं. 30 सितंबर को वोटिंग जाएगी और 3 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. भवानीपुर के अलावा 30 सितंबर को शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी क्योंकि इन सीटों पर उम्मीदवारों की मृत्यु की वजह से चुनाव टल गए थे
No comments