नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की तीन और ओडिशा विधानसभा की एक सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने का एलान कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की जिन तीन...
- Advertisement -
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की तीन और ओडिशा विधानसभा की एक सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने का एलान कर दिया गया है.
पश्चिम बंगाल की जिन तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भवानीपुर विधानसभा सीट भी शामिल है. भवानीपुर के अलावा बंगाल के शमशेरगंज और जांगीपुर विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाने हैं.
साथ ही ओडिशा की पीपली सीट पर भी इसी दिन मतदान होगा.
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को ये बताया कि तीन अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक़ नोमिनेशन फाइल करने की आख़िरी तारीख 13 सितंबर को है और 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे.
ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के हाथों विधानसभा चुनाव हार गई थीं. मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उनका विधानसभा चुनाव जीतना ज़रूरी हो गया है.
No comments