Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जिला शतरंज संघ बस्तर की बैठक इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में सम्पन्न

जगदलपुर :  जिला शतरंज संघ बस्तर की बैठक दिनांक 25 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। शतरंज संघ की यह पहली बैठक थी। इस  बैठक का उद्देश्य पदाधिक...

जगदलपुर :  जिला शतरंज संघ बस्तर की बैठक दिनांक 25 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। शतरंज संघ की यह पहली बैठक थी। इस  बैठक का उद्देश्य पदाधिकारियों और सदस्यों का परस्पर परिचय तथा बस्तर जिले में सुषुप्त पड़ी शतरंज की गतिविधियों को जागृत कर प्रोत्साहित करने के लिए विचार विमर्श करना था।



शशांक श्रीधर सचिव बस्तर जिला शतरंज संघ ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए परिचय कराया तथा शतरंज संघ  गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने स्कूली जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि राजनांदगांव के श्री विनोद राठी जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के महासचिव हैं, उनके शतरंज के प्रति समर्पण और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन तथा प्रशिक्षण की वजह से राजनांदगांव ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तो दिए ही देश के खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नये मुकाम हासिल किए।  उनके मार्गदर्शन में आज छत्तीसगढ़ शतरंज के क्षेत्र में नई ऊंचाईयां प्राप्त कर रहा है। 



शतरंज संघ के सभी सदस्यों ने श्री हेमंत खूंटे को शतरंज का ट्रेनर बनने पर बधाई दी और उनके मार्गदर्शन की सराहना की।  बैठक में चेस इन स्कूल योजना के बारे में भी चर्चा की गई शशांक श्रीधर ने बताया कि यह अभिनव योजना राष्ट्रीय स्तर पर चालू की गई है और यह योजना बच्चों को शतरंज में माहिर तो बनाएगी ही परंतु महत्वपूर्ण यह भी है कि यह उनके सर्वांगीण विकास में भी अत्यंत कारगर सिद्ध होगी। फिलहाल तीन चार स्कूलों से  इस संबंध में चर्चा की गई और योजना के अंतर्गत जोड़ने के लिए सहमति प्राप्त की गई है। उपाध्यक्ष राजेश जेना ने कहा अपने शतरंज संघ की बहुत अच्छी बात यह है कि इसमें बहुत सारे शिक्षकों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल को भी इसमें जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसी सिलसिले में नीरज पांडे ने बस्तर तहसील के स्कूल को भी सम्मिलित करने हेतु प्राचार्य से अनुमति प्राप्त करने की बात कही श्रीमती पूर्णिमा सरोज ने भी रेलवे स्कूल जगदलपुर को योजना में शामिल करने हेतु प्राचार्य से अनुरोध करने की बात कही। 



इस अवसर पर लव्यज्योति राउत्रे को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था   सभी ने उनके आन लाइन अंडर 14 चेस प्रतियोगिता के नेशनल चैंपियन बनने के बारे में बात की, उनकी प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  लव्यज्योति ने बताया कि उनके माता-पिता के साथ साथ उनके स्कूल  डी पी एस की प्रिंसिपल उन्हें बहुत प्रोत्साहित करती हैं तथा वहां खेल से संबंधित अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।. इस अवसर पर लव्यज्योति राउत्रे को उनकी उपलब्धि के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शशांक श्रीधर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद से शतरंज की एक अच्छी पत्रिका शतरंज सम्राट का प्रकाशन किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है श्री हेमंत खूंटे इसके सम्पादक हैं। यह पत्रिका शतरंज खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए लाभकारी होगी।. शतरंज संघ के सदस्यों ने संघ की ओर से 10 पत्रिकाएं क्रय करने की सहमति प्रदान की। 


जगदलपुर नगर और पूरे बस्तर जिले के खिलाड़ियों को जिला शतरंज संघ से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन के प्रस्ताव पर भी बात की गई। 


इस बैठक में नीरज  पांडे,  राजेश जेना, अजय श्रीवास्तव, श्रीमती पूर्णिमा सरोज, चमेली कुर्रे, मीनेष पाणिग्राही, हितेश तिवारी, अभिनव जेना, महंत, कुणाल, लव्यज्योति, राहुल सिंह उपस्थित थे। 


शशांक श्रीधर ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इतनी बरसात के बीच आपकी उपस्थिति और सहयोग प्रशंसनीय रहा है और भविष्य में भी सबका सहयोग अपेक्षित है। 





No comments