जगदलपुर : आज दिनाक 25/09/2021 को संकुल स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता पढ़ई तुहर द्वार 2.0 के अंतर्गत संकुल केंद्र मंगनपुर से प्राचार्य श्री...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : आज दिनाक 25/09/2021 को संकुल स्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता पढ़ई तुहर द्वार 2.0 के अंतर्गत संकुल केंद्र मंगनपुर से प्राचार्य श्री विजय कुमार डडसेना संकुल समन्वयक श्री मनी शंकर मंडल ,आमागुड़ा पंचायत से सरपंच श्री भगत बघेल तथा संकुल केंद्र मर्केल से संकुल प्राचार्य श्री गुलशन कुमार यादव एव संकुल के सभी प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाए बच्चो के साथ प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए।
पढ़ाई तोहार द्वार 2.0 के अंतर्गत बच्चो में कौशल विकास हेतु स्पष्टता, तारतम्यता, लक्ष्य की प्राप्ति ,उत्साह ,समग्र को आधार मानकर बच्चो को चयनित के लिए गणित कौशल में पहाड़ा उल्टी गिनती सीधी गिनती , जोड़ घटाव ,लेखन कौशल में इमला लेखन बिना देखे ,पठन कौशल में स्पष्ट पढ़ना बिना रुके तथा हस्त पुस्तिका में विभिन्न चित्रात्मक कलाकृति की प्रतियोगिता में क्रियाकलाप किया गया ।
दोनो संकुल से उचित मापदंड को आधार मानकर बच्चो को ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन हेतु मंगनपुर संकुल से लक्ष्मी देवांगन,शालिनी,मनीषा तथा लिप्सा का चयन हुआ है साथ ही मर्केल संकुल से कीर्ति बघेल, आरोशी नाग,अनंत नाग,सोनाली का चयन हुआ है
No comments