वन व्यवस्थापन के तहत जनपद पंचायत बकावंड, ग्राम पंचायत चोकनार के आश्रित ग्राम बंगला डोंगरी के ग्रामवासी बस्तर विधायक एवं अध्यक्ष बस्तर क्षेत...
- Advertisement -
वन व्यवस्थापन के तहत जनपद पंचायत बकावंड, ग्राम पंचायत चोकनार के आश्रित ग्राम बंगला डोंगरी के ग्रामवासी बस्तर विधायक एवं अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री लखेश्वर बघेल जी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया
जगदलपुर:- ग्रामीणों ने कहा कि - ग्रामीणजन व्यक्तिगत रूप से कब्जा किए गए वन भूमि में विगत 20 वर्षो से(1990-91) से कास्त करते आ रहे सभी के कास्त वन भूमि का रकबा 5 एकड़ है वन विभाग के द्वारा आंशिक रूप से वन अधिकार पत्र दिया गया है, वन अधिकार पत्र में दर्ज रकबा को छोड़कर बचत रकबा को वन विभाग द्वारा पौधारोपण के लिए प्रस्तावित किया गया है प्रतिवर्ष ग्रामीणों को फसल बुवाई,रोपाई के समय वन विभाग के द्वारा वन भूमि से बेदखल किया जाता है वन व्यवस्थापन ग्राम होने के कारण हमें महत्वकांक्षी शासकीय योजनाओं से भी वंचित होना पड़ता है।
बस्तर विधायक ने कहा कि- नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर वर्षों से काबिज परिवारों को उनके रहवासी भूमि का मालिकाना हक दिलाने के लिए राजीव गांधी आश्रय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, इसका उद्देश्य लोगों को बेदखली के डर से मुक्ति तथा उन्हें काबिज भूमि का मालिक बनाना है उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन को इस योजना के तहत पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं हमारी यह कोशिश है कि सभी पात्र परिवार को इस योजना का लाभ जल्द से जल्द मिलेगा
श्री बघेल ने कहा कि राजीव गांधी के आदर्शों पर चलकर पूरी संवेदनशीलता के साथ समाज के गरीब और पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए काम कर रही है राजीव जी के नाम पर राजीव गांधी किसान योजना योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राज्य युवा मितान क्लब योजना संचालित की जा रही है, जिनका लाभ छत्तीसगढ़ ग्रामवासियों में किसानों, मजदूरों और समाज के अंतिम छोर के लोगों को लाभ मिल रहा है उन्होंने कहा कि भूमि एवं आवास जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है इस योजना के हितग्राहियों को भूमि का मालिकाना हक मिलना एक सुखद अनुभूति है।
No comments