प्रभारी श्री गैदु ने बैठक में बस्तर सांसद व विधायक बस्तर के कार्यशैली की जमकर सराहना की.. जगदलपुर : - आज बस्तर विधानसभा के बूथ,सेक्टर,ज़ोन क...
- Advertisement -
प्रभारी श्री गैदु ने बैठक में बस्तर सांसद व विधायक बस्तर के कार्यशैली की जमकर सराहना की..
जगदलपुर : - आज बस्तर विधानसभा के बूथ,सेक्टर,ज़ोन की अति महत्वपूर्ण बैठक लेने पहुँचे बस्तर विधानसभा प्रभारी मलकीत सिंग गैदु बस्तर में आयोजित इस बैठक में बूथ,सेक्टर,ज़ोन प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे प्रभारी मलकीत सिंग गैदु ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश श्री गैदु ने 2018 की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं दिया और कहा कि 2023 में आपके दम पर ही पुनः सरकार बनेगी साथ ही कार्यकर्ताओं को अभी 2023 के चुनाव के लिए कमर कसने का संकल्प दिलाया।
जिस पर कार्यकर्ताओं फिर से सरकार बनाने का आश्वासन दिया और ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की लम्बी फ़ौज बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद बस्तर ज़िलाअध्यक्ष बलराम मौर्य ने विधानसभा में चल रही पार्टी के तय कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और भविष्य में और मजबूती के साथ गावँ गावँ जाकर संघठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात कही साथ ही सरकार जनहितैषि योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवँ प्रचार प्रसार का किया दायित्व बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल व सांसद दीपक बैज द्वारा किए जा विकास प्रक्रिया को जमकर सराहना की
इस महत्वपूर्ण बैठक में बस्तर ज़िला अध्यक्ष बलराम मौर्य,पूर्व विधायक अँतु राम कश्यप ,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य,ब्लांक अध्यक्ष गणेश राम बघेल, शिवराम बिसाई ,उत्तम नाइक, वरिष्ठ कांग्रेसी फ़तेहसिंग परिहार,आशीष मिश्रा,सूरज कश्यप,रियाज़ खान ,महेंद्र बिल्लु ,सुलमान कश्यप ,सुरेश माली ,रमियाँराम ,मार्कंडेय सहित दर्जनो सरपंच,पंच उपस्थित थे l
प्रभारी श्री गैदु ने बैठक में बस्तर सांसद व विधायक बस्तर के कार्यशैली की जमकर सराहना की..
जगदलपुर : - आज बस्तर विधानसभा के बूथ,सेक्टर,ज़ोन की अति महत्वपूर्ण बैठक लेने पहुँचे बस्तर विधानसभा प्रभारी मलकीत सिंग गैदु बस्तर में आयोजित इस बैठक में बूथ,सेक्टर,ज़ोन प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे प्रभारी मलकीत सिंग गैदु ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश श्री गैदु ने 2018 की जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं दिया और कहा कि 2023 में आपके दम पर ही पुनः सरकार बनेगी साथ ही कार्यकर्ताओं को अभी 2023 के चुनाव के लिए कमर कसने का संकल्प दिलाया।
जिस पर कार्यकर्ताओं फिर से सरकार बनाने का आश्वासन दिया और ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की लम्बी फ़ौज बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद बस्तर ज़िलाअध्यक्ष बलराम मौर्य ने विधानसभा में चल रही पार्टी के तय कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और भविष्य में और मजबूती के साथ गावँ गावँ जाकर संघठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात कही साथ ही सरकार जनहितैषि योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवँ प्रचार प्रसार का किया दायित्व बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल व सांसद दीपक बैज द्वारा किए जा विकास प्रक्रिया को जमकर सराहना की
इस महत्वपूर्ण बैठक में बस्तर ज़िला अध्यक्ष बलराम मौर्य,पूर्व विधायक अँतु राम कश्यप ,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील मौर्य,ब्लांक अध्यक्ष गणेश राम बघेल, शिवराम बिसाई ,उत्तम नाइक, वरिष्ठ कांग्रेसी फ़तेहसिंग परिहार,आशीष मिश्रा,सूरज कश्यप,रियाज़ खान ,महेंद्र बिल्लु ,सुलमान कश्यप ,सुरेश माली ,रमियाँराम ,मार्कंडेय सहित दर्जनो सरपंच,पंच उपस्थित थे l
No comments