जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम बेलर में जन साधारण हो कई वर्षों से हो रहीं...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम बेलर में जन साधारण हो कई वर्षों से हो रहीं समस्याओं के लिए, ग्रामीणों के साथ जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस "जे" से नवनीत चांद और भरत कश्यप ने बताया कि "ग्राम बेलर में कई वर्षों से उधड़ी हुई सड़क के पुनः निर्माण, पेयजल की उत्तम व्यवस्था, शिक्षक विहीन व उजाड़ हालत में पड़ी शालाएं, मजदूरों के हक का भुकतान, सरकारी योजनाओं के पेंशन, स्ट्रीट लाइट, कीचड़ से सराबोर, पारा महोल्लों व कच्चे सड़को पर मजबूरी में चलने के दर्द व अन्य समस्याओं को लेकर, बस्तर कमिश्नर, जिला पंचायत उप कार्यपालन अधिकारी, लोकनिर्माण विभाग के ई ई से चर्चा कर समस्याओं निवारण हेतु गांव निवासियों के साथ हमने ज्ञापन सौंपा।"
वहीं नीलाम्बर सेठिया, उमाशंकर कश्यप, शोभा गंगोत्री और तुसली सेठिया ने आरोप लगाते हुए जानकारी दी कि "बस्तर जिले के लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक सहित सभी ब्लाक के ग्राम पंचायतों के निवासी समस्याओ के समाधान हेतु गुहार लगा-लगाकर त्रस्त हो चुके है । क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय आला अधिकारी सिर्फ मीटिंग, घोषणा सभा के महिमा मंडन में व्यस्त हैं।"
No comments