जगदलपुर : रोटरी जगदलपुर एवं जिला अंधत्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज दंतेश्वरी मंदिर के समीप नेत्रदान महादान जन जागरूकता अभियान के लिए ...
- Advertisement -
जगदलपुर : रोटरी जगदलपुर एवं जिला अंधत्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज दंतेश्वरी मंदिर के समीप नेत्रदान महादान जन जागरूकता अभियान के लिए वॉकथोन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से बस्तर सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री निवास मद्दी, बस्तर संभाग के आयुक्त जीआर चुरेंद्र एवं कलेक्टर रजत बंसल शामिल हुए।
सभी अतिथियों एवं क्लब के सदस्यों ने अपने आंखों में पट्टी बांधकर 300 मीटर पैदल चलकर लोगों से आह्वान किया कि वह बड़ी संख्या पर नेत्रदान करें कार्यक्रम के दौरान बस्तर संभाग के आयुक्त जी आज सुरेंद्र एवं कलेक्टर रजत बंसल ने अपनी स्वेच्छा से ही नेत्रदान हेतु संकल्प लिया एवं अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया।
इस कार्यक्रम में स्वेच्छा से करीब 50 से ज्यादा नागरिकों ने अपना नेत्रदान हेतु संकल्प एवं रजिस्ट्रेशन कराया जिसे क्लब द्वारा व्यक्तियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को एहसास दिलाने का था कि दृष्टिबाधित व्यक्ति अपने जीवन में किस प्रकार की परेशानियों का सामना करता है एवं उसका जीवन कैसे भिन्न होता है एक आम नागरिक से ।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के क्लब के अध्यक्ष मनीष सोमानी सचिव कपिल खुराना, जिला अंधत्व विभाग के प्रभारी डॉक्टर सरिता थॉमस, संयुक्त सचिव नितेश चौहान ,सदस्य अविनाश जैन नवीन भावसार, दीपेश राजपुरिया, श्याम सोमानी, हनुमंत राव, प्रकाश प्रकाश चावड़ा, सुनील जैन भंवर बोथरा, निखिल दीवान ,साहिल बारवटिया, राहुल जैन राहुल मोदी विवेक जैन अजय त्रिवेदी, जितेंद्र सिंह अलहुवालिया, सतनारायण अग्रवाल एवं इनरव्हील एवं रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य, जिला अंधत्व विभाग के कर्मचारी, भारी मात्रा में आमजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अमित जैन द्वारा किया गया ।
No comments