Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक देवती कर्मा के हाथों हुए खिलाड़ी सम्मानित

राजीव गांधी खेल सम्मान समारोह में दन्तेवाड़ा जिले के 500 खिलाड़ियो का हुआ सम्मान। रिमझिम बरसात के बीच साँसद बाइक में बैठ पहुँचे कार्यक्रम स्थल...

राजीव गांधी खेल सम्मान समारोह में दन्तेवाड़ा जिले के 500 खिलाड़ियो का हुआ सम्मान।

रिमझिम बरसात के बीच साँसद बाइक में बैठ पहुँचे कार्यक्रम स्थल..

दंतेवाड़ा : लौह नगरी किरंदुल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्पोर्ट्स सेल दंतेवाड़ा की अगुवाई में "राजीव गांधी खेल प्रतिभा सम्मान" में उपस्थित रहे साँसद व विधायक जिले भर के 500 से ज्यादा होनहार खिलाड़ियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
खिलाड़ियों से खचा खच भरा रहा बी.आई.ओ.पी स्कूल के आडिटोरियम दंतेवाड़ा जिले में पहली बार एक साथ 500 खिलाड़ियों का हुआ सम्मान साथ ही जिला काँग्रेस स्पोर्ट्स सेल दंतेवाड़ा के द्वारा साँसद और विधायक के हाथों पत्रकारों को भी किया गया सम्मनित। सुदूर अंचल क्षेत्र के पत्रकारों को भी समाज मे उनकी उत्कृष्ट भूमिका व अपनी कलम के ताकत से लोगो तक स्थानीय खबरों से लेकर देश दुनिया की खबरों को लोगो तक पहुँचाने हेतु अद्वतीय कार्य के लिये उन्हें भी मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस दौरान विधायक दंतेवाड़ा श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा,जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा अवधेश सिंह गौतम, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, इंटक सचिव ए के सिंह, अध्यक्ष नगर पालिक किरंदुल मृणाल रॉय, आशिष यादव, के.पापाचन्द, अध्यक्ष इंटक पी एल साहू, पूजा साव, देवाशीष पाल,विमल सलाम राजकुमार तामो, जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप सांसद प्रतिनिधि जिला दंतेवाड़ा वीरेंद्र गुप्ता, ए के विश्वास, सांसद प्रतिनिधि गीदम प्रवीण राणा, सांसद प्रतिनिधि किरंदुल राजू रेड्डी, स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष विप्लव मल्लिक, सलमान नवाब, जूलियन चेरियन, आकाश निहाल, अरुण मंसुरे, विमल रॉय एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

No comments