छत्तीसगढ़ में अब 100 MBBS सीटों के साथ नए मेडिकल कॉलेज की अनुमति मिल गई है । कांकेर में छत्तीसगढ़ के नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली है । राज...
- Advertisement -
छत्तीसगढ़ में अब 100 MBBS सीटों के साथ नए मेडिकल कॉलेज की अनुमति मिल गई है । कांकेर में छत्तीसगढ़ के नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली है । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर राज्य की जनता को बधाई देते कहा कि अब प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिलेगी ।स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि –
आप सबको अत्यंत संतोष के साथ सूचित करना चाहूंगा कि कांकेर, छत्तीसगढ़ में एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। 100 MBBS सीटों वाला यह कॉलेज मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।
आपको बताते चले कि रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और अंबिकापुर में मेडिकल कॉलेजों (कुल 6 सरकारी) पहले से है। वहीं दो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और रिम्स रायपुर है । कोरबा और महासमुंद में भी मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है ।
नए मेडिकल कॉलेज के खुलने से प्रदेश के छात्रों के लिए नए अवसर मिलेंगे साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी लोगों को बेहतर और सुचारू रूप से मिल पाएगी ।
No comments